November 21, 2024

विकसित देश बनने में युवकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है : अमर अग्रवाल

बिलासपुर. डीपी विप्र महाविद्यालय के प्रांगण में साइनेएक्स मिलेनियम के समापन अवसर का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस महाविद्यालय के युवाओं की प्रतिभा एवं उनकी चिंतन शक्ति को देखकर मैं बहुत गौरवान्वित होता हूं lकि वे हमारे देश और शहर की समस्याओं को विज्ञान वाणिज्य एवं कला द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से अलग-अलग मॉडल बनाते हैं lऔर उसे चुनौती के रूप में स्वीकार करके जो नवाचार करते हैं वह बहुत ही सराहनीय है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ रजनीश पांडे  डायरेक्टर प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर में कहां है कि विद्यार्थी अपने लिए स्वयं एक सीमा रखें बनाएं एवं अपने जीवन के लक्ष्य की प्रक्रिया को निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी इस तरह के आयोजन से प्राप्त करते हैंl विशाल  निदेशक चौकसे महाविद्यालय में छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यदि कोई कार्य टीमवर्क के साथ किया गया हो तो नीचे सफलता को पाता है lविशिष्ट अतिथि डॉ गौरव शुक्ला कुलसचिव सीवी रमन विश्वविद्यालय बिलासपुर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी अपनी क्षमताओं को समाज में लाने का प्लेटफार्म हमारा सिक्का का मंदिर ही होता है हम अपनी क्षमताओं को जितना बढ़ाएंगे उतना ही हम सफल होंगे lकार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ श्रीमती अंजू शुक्ला ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि जिस संख्या के नेतृत्व में बल है वह कभी हार नहीं सकता और वह संस्था निरंतर विकास की ओर अग्रसर होता हैl साथ ही उन्होंने कहा कि इतना भव्य कार्यक्रम पूर्ण अनुशासन एवं समर्पण से ही सफल हो सकता है lइसके लिए उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए छात्रों के मौलिक प्रतिभा को विज्ञान के माध्यम से निखारा जाता हैl जो उनके देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं lएलुमनी कमेटी के अध्यक्ष  अविनाश शेट्टी ने कहा कि महाविद्यालय के छात्रों ने 2001 में जो परिकल्पना की थी वह निरंतर सफलता के साथ आगे बढ़ रही हैl जिससे छात्रों का विकास होता है साथ ही उन्होंने प्राचार्य मैडम किया कि महाविद्यालय छात्रों का जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी हर संभव मदद किए गए जिसके बाद ही ना हो सकेl कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर एमएस तंबोली एवं धन्यवाद ज्ञापन छात्रसंघ केसरी टिकट प्रताप सिंह ने किया सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत आज सलाद सज्जा एवं दुल्हन सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में जीतू ठाकुर वीरेंद्र साहू दिनेश प्रताप सिंह आशुतोष शर्मा विनय अग्रवाल कमलेश सोनी विकास से उमेश साहू बृजेश भोले मनीष मिश्रा एनसीसी एनएसएस के विद्यार्थी शामिल रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव का आगाज
Next post चोरी के मामले मे 1 आरोपी सहित एक विधि से संर्घषरत बालक को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!