December 31, 2021
सेवा एक नई पहल के द्वारा जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और कंबल वितरण किए गए
बिलासपुर. ग्राम खैरा के पास स्थित वनाच्छिंदित ग्राम सेकर में सेवा एक नई पहल के साथियों द्वारा ग्राम वासी माताओं को कंबल व बुजुर्गो को गरम कोट का वितरण किया गया l पहाड़ों की गोद में बसे बैगा आदिवासियों के गांव गांव में जाकर सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल शिक्षा व महिला स्वरोजगार जागरूकता अभियान चलाए हुए है उसी तारतम्य में संपन्न किए गए इस नेक कार्य में नंदलाल लाहोरानी , इंदर गुरबानी , मनोज सरवानी , माधव मजूमदार , शिक्षक नारायन नायक व संयोजिका रेखा आहूजा तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का योगदान रहाl