एक केक को लेकर 7 साल चली कानूनी जंग, जानें आखिर क्या थी वजह?
लंदन. एक केक (Cake) को लेकर सात साल तक अदालती लड़ाई लड़ने वाले शख्स को अंत में हार का सामना करना पड़ा है. समलैंगिक अधिकारों के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति (Gay Rights Activist) ने बेकरी (Bakery) पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उसका कहना था कि बेकरी ने केक पर ‘सपोर्ट गे-मैरिज’ लिखकर देने से इनकार कर दिया, जो सीधे तौर पर भेदभाव है.
Bakery ने दिया था ये तर्क
रिपोर्ट के अनुसार, गे-राइट एक्टिविस्ट गैरेथ ली (Gareth Lee) को यूरोपीय मानवाधिकार न्यायालय से झटका लगा है. कोर्ट ने यह कहते हुए उनका केस खारिज कर दिया कि उन्होंने सभी विकल्पों का इस्तेमाल नहीं किया. गैरेथ ने 2014 में कानूनी कार्रवाई शुरू की थी, जब एक ईसाई द्वारा संचालित बेलफास्ट बेकरी ने उन्हें केक पर ‘सपोर्ट गे मैरिज’ का स्लोगन लिखकर देने से इनकार कर दिया था. बेकरी का कहना था कि ये स्लोगन ईसाई मान्यताओं का उल्लंघन करता है.
निचली अदालतों में मिली थी जीत
Belfast निवासी गैरेथ ली ने बेकरी के खिलाफ लैंगिक और राजनीतिक आस्था के आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया था. निचली अदालतों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए बेकरी को भेदभाव का दोषी माना, लेकिन 2018 में यूके की सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों के रुख पर असहमति जताई और फैसला बेकरी के पक्ष में सुना दिया. इसके बाद गैरेथ ने European Court of Human Rights का दरवाजा खटखटाया. यहां सात जजों की बेंच ने उनका केस सुना. बेंच में शामिल अधिकांश जजों का मानना था कि इस केस का कोई आधार ही नहीं बनता. इसलिए उसे खारिज कर दिया गया.
Court के फैसले पर जताई निराशा
वहीं, कोर्ट के इस फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए गैरेथ ने कहा, ‘आप ये कैसे अपेक्षा कर सकते हैं कि दुकान में जाते समय हमें पता हो कि उसका मालिक किस धार्मिक आस्था का पालन करता है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी का अधिकार है और ये बात समलैंगिक, उभयलिंगी और ट्रांसजेंडर लोगों पर भी समान रूप से लागू होनी चाहिए. सिर्फ इस आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता कि वो आपसे अलग है’. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बात से सबसे ज्यादा निराश हूं कि मुख्य मुद्दे का उचित विश्लेषण नहीं किया गया और तकनीकी आधार पर केस खारिज कर दिया गया.
More Stories
हिंदी विश्वविद्यालय ने मनाया संविधान दिवस
* संविधान की उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन * संविधान जागरूकता रैली का किया आयोजन वर्धा : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी...
गोदरेज प्रोफेशनल ने भारत की शीर्ष सैलून प्रतिभाओं को अपस्किल करने और उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर देने के लिए लॉन्च किया
स्पॉटलाइट, ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल (बीएंडडब्ल्यूएसएससी) के साथ किया गठजोड़ मुंबई: भारत में हेयर स्टाइलिस्टों का विशाल, प्रतिभाशाली समुदाय है, फिर भी राष्ट्रीय...
ऋषिकेश में ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, पांच की मौत
ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक बेकाबू ट्रक की टक्कर से उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र...
गौतम अदाणी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोप
न्यूयार्क : उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों...
भ्रष्टाचार मामले में घिरे गौतम अदाणी को गिरफ्तार करना चाहिए-राहुल
नई दिल्ली/चंडीगढ़ : अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी अमेरिका में भ्रष्टाचार के मामलों में घिर गए हैं। इसके बाद...
स्पेसएक्स ने ISRO का 4,700 किलोग्राम वजनी संचार उपग्रह अमेरिका से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया
बेंगलुरु. अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-एन2 को अमेरिका के केप कैनवेरल ...