April 19, 2024

शिक्षा विद्यापीठ ने जीता फुटबॉल का अंतिम मुकाबला

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में अंतर विद्यापीठ खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग में फुटबॉल का अंतिम मुकाबला शिक्षा विद्यापीठ ने जीता। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचंद क्रीडा प्रांगण में फुटबॉल का  अंतिम मैच शिक्षा विद्यापीठ और साहित्य विद्यापीठ के बीच खेला गया जिसमें शिक्षा विद्यापीठ की टीम ने चार गोल कर मैच को अपने पाले में कर लिया. शिक्षा विद्यापीठ की टीम ने पहले हाफ में दो और बाद में दो गोल किये. इस मुकाबले में साहित्य विद्यापीठ की टीम उपविजेता रही.
मैच के प्रारंभ में फुटबॉल मैच के समन्वयक सहायक प्रोफेसर डाॅ. संदीप सपकाले और क्रीडा समिति के सचिव सहायक प्रोफेसर डाॅ. अनिकेत आंबेकर ने खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर प्रीति खोड़े, सुनीता तडस, नीतू सिंह सहित शोधार्थी  एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार, 27 फरवरी को सायं 5:30 बजे मेजर ध्यानचंद क्रीडा स्थल पर आयोजित किया जाएगा. विजेताओं को कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे.
विश्वविद्यालय में 13 जनवरी को अंतर विद्यापीठ खेल प्रतियोगिता- 2023 का प्रारंभ हुआ था. इसके अंतर्गत
वॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन  बॉस्केटबॉल और एथेलेटिक (दौड, जम्पिंग, थ्रोइंग इवेंट्स) आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. क्रीड़ा समिति द्वारा आयोजित समस्त प्रतियोगिताएं अंतर विद्यापीठ के आधार पर संचालित की गयीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्य के सभी रीपा में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के सहयोग से स्थापित होंगे ग्रामीण तकनीकी केन्द्र
Next post जम्मू-कश्मीर में बंधक बनाए गए मजदूरों करे रिहा कराने की मांग
error: Content is protected !!