November 15, 2019
लिटिल बन्नी स्कूल में बालदिवस के अवसर पर मेजिक शो का आयोजन

बिलासपुर.सेक्रो बिलासपुर मंडल द्वारा संचालित लिटिल बन्नी स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सेक्रो अघ्यक्षा श्रीमती सुषमा राजगोपाल की मुख्य आतिथ्य में मेजिक शो का आयोजन किया गया। इस दौरान नागपुर से आये मेजिशियन द्वारा बच्चों के मनोरंजन हेतु एक से बढकर एक मनभावन जादुई प्रस्तुति दी गई। इनकी प्रस्तुति देखकर बच्चे हैरत भी हुये और आनंदित भी हुये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि इस शो के आयोजन से बच्चों में हैरतअंगेज कारनामों के प्रति जिज्ञासा का संचार होगा। इस अवसर पर सेक्रो अघ्यक्षा श्रीमती सुषमा राजगोपाल, उपाघ्यक्षा श्रीमती बनश्री बंदोपाध्याय, सचिव श्रीमती पायल मुखर्जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती कमला सोनवानी, श्रीमती संध्या रंगाराव व सेक्रो की अन्य सदस्यायें सहित स्कूल के नन्हें बच्चे उपस्थित थे।