January 11, 2022
मोटर सायकल चोरी का आरेापी हुआ गिरफ्तार
बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.01.2022 को प्रार्थी उत्तम सिंह पैकरा पिता कवंल सिंह पैकरा उम्र 41 साल साकिन पूडू थाना रतनपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायाl कि दिनांक 05.01.2022 को दोपहर लगभग 02.30 बजे अपने मोटर सायकल होंडा ड्रीम क्रमांक सीजी 12 ए.एच 5795 को अपने घर के बाहर परछी में खडी किया थाl तथा घर में सभी लोग गौरा गौरी पूजा कार्यक्रम देखने चले गये थे । वापस लगभग शाम 04.30 बजे वापस घर आये तो देखे कि मोटर सायकल घर के परछी में नही था lकोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर दौरान आरोपी पतासाजी थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि कोयलारीपारा उमरिया दादर निवासी रामलखन श्याम चोरी की मोटर सायकल को अपने घर में रखा हैं । तत्काल थाना से टीम रवाना की गई जो मौके पर पहुंचकर संदेही रामलखन श्याम से उक्त मोटर सायकल के संबध में पूछताछ करने पर चोरी कर उक्त मोटर सायकल होंडा ड्रीम क्रमांक सीजी 12 ए.एच 5795 को पंच दिन पूर्व चोरी कर अपने पास रखना बताया। मौके पर आरोपी रामलखन श्याम पिता फुलसिंह श्याम उम्र 30 साल निवासी कोयलारीपारा उमरिया दादर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर के कब्जे से मोटर सायकल कीमती 10000 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया हैं । आरोपी को गिरफतार कर रिमांड भेजा गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना रतनपुर निरीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देशन पर , प्रआर सत्येद्र सिंह ,आरक्षक कृष्ण कुमार मार्को , सचिन तिवारी की भूमिका रही ।