May 3, 2024

थाना सीपत की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, 2 गिरफ्तार

बिलासपुर. पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर   एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित झा  के मार्गदर्शन निर्देशानुसार अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है| इसी क्रम में मुखबीर के जरिए सूचना प्राप्त हुई की ग्राम देवरी का दिलीप कुमार सूर्यवंशी अपने घर के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है एवं ग्राहक तलाश रहा है| सूचना प्राप्त होने पर थाना सीपत की टीम प्रधान आरक्षक विजय शर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई| मुखबिर के बताए हुए स्थान पर बताए हुए हुलिए के व्यक्ति को देखने पर घेराबंदी कर नाम पता पूछने पर अपना नाम दिलीप कुमार सूर्यवंशी पिता नारद लाल सोलन से उम्र 34 साल निवासी देवरी का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 15 लीटर वाला प्लास्टिक पीले रंग के जरकिन में 15 लीटर महुआ शराब भरा हुआ को पेश करने पर एवं महुआ शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात पेश नहीं करने पर गवाहन समक्ष 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया| आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पाए जाने से उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया जिसके बाद उसे बिलासपुर जेल में निरुद्ध किया गया| इसी क्रम में आज 20:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम देवरी का सत्य प्रकाश नवरत्न अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है एवं ग्रह तलाश कर रहा है सूचना मिलने पर थाना सीपत की टीम प्रधान आरक्षक महादेव खूटे के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई मुखबिर के बताए हुए स्थान एवं बताए हुए हुलिए के व्यक्ति को देखने पर घेराबंदी कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सत्य प्रकाश नवरत्न पिता दिनेश कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी देवरी का रहने वाला बताया जिसे कब्जे से 10 लीटर वाला प्लास्टिक सफेद रंग के जरकिन में 10 लीटर महुआ शराब भरा हुआ एवं 5 लीटर वाली सफेद प्लास्टिक जरकिन में करीब 3 लीटर कच्ची महुआ शराब रखा मिला| आरोपी से महुआ शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर नहीं होना बताया जिस पर गवाहन समक्ष 13 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2600 को जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया| आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया| आरोपी को दिनांक 26-05-2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यातायात पुलिस की पांच पेट्रोलिंग वाहन में कार कैमरा विद ब्लैक बॉक्स लगाया गया
Next post विश्व थायराइड दिवस – थायराइड को प्राणायाम व योग के माध्यम से जड़ से आसानी से दूर किया जा सकता है : महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!