November 22, 2024

BJP आज करेगी बड़ा धमाका, कई बड़े नेता पार्टी में होंगे शामिल!

लखनऊ. आज (रविवार को) उत्तर प्रदेश में सियासत का ‘सुपर संडे’ है. भारतीय जनता में आज कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में ये नेता बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

बता दें कि कानपुर के कमिश्नर रह चुके असीम अरुण भी आज बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने राजनीति में जाने के लिए वीआरएस लिया है. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद वो विधान सभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.

असीम अरुण ने कहा कि बीजेपी ने मुझे समाज की और सेवा करने के लिए राजनीति का रास्ता चुनने का सुझाव दिया. बहुत से ऐसे काम हैं जो मैं अपनी जॉब के दौरान नहीं कर पाया इसलिए मैंने राजनीति में जाने का फैसला किया है. मैं पीएम मोदी से बहुत प्रभावित हूं वो भारत को विकास के नए पथ में ले गए हैं.

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और नेताओं का दलबदल का खेल जारी है. कई नेता बीजेपी छोड़ कर सपा तो कई सपा छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. बीएसपी और कांग्रेस के नेताओं ने भी दलबदल किया है. जहां एक तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई नेता बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं तो फिरोजाबाद की सिरसागंज सीट से विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं.

सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों बीजेपी, सपा, बीएसपी और कांग्रेस ने यूपी विधान सभा के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसमें सोशल इंजीनियरिंग का खास ध्यान रखा गया है. यूपी में 7 चरणों में विधान सभा चुनाव होना है. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी और नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यूपी में BJP का बड़ा धमाका! पूर्व IPS अफसर असीम अरुण पार्टी में हुए शामिल
Next post चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी को कांग्रेस से झटका, इसका BJP को होगा जबरदस्त फायदा!
error: Content is protected !!