विराट कोहली को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, ठुकरा दिया था BCCI का ये शानदार ऑफर
नई दिल्ली. विराट कोहली के टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद अब उन्हें लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, ये खबर सामने आई है कि विराट कोहली ने BCCI का एक स्पेशल ऑफर ठुकरा दिया था. जब विराट कोहली ने BCCI को कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में बताया, तो एक सीनियर अधिकारी ने कोहली को कप्तान के रूप में अपना आखिरी मैच भारत में खेलने की पेशकश की थी.
कोहली को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
BCCI विराट कोहली को 100वां टेस्ट खिलाकर ही उन्हें कप्तान के रूप में विदाई देना चाहती थी, लेकिन अंतिम वक्त पर कोहली ने इसकी हामी नहीं भरी और ऑफिशियल्स की बात को ठुकरा दिया. विराट कोहली चाहते तो फरवरी के अंत में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
ठुकरा दिया था BCCI का ये शानदार ऑफर
विराट कोहली ने BCCI अधिकारी को कहा, ‘एक मैच से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं ऐसा नहीं हूं.’ कोहली ने अपनी कप्तानी का अंत हार के साथ किया. भारतीय टीम अगले महीने श्रीलंका की मेजबानी करेगी. श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट 25 फरवरी से बेंगलुरु में खेला जाएगा, जो विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा.
जल्द बनाया जाएगा नया टेस्ट कप्तान
BCCI को कोहली के उत्तराधिकारी की घोषणा करने की कोई जल्दी नहीं है. अगले महीने श्रीलंका टेस्ट सीरीज के करीब ही इसका फैसला लिया जाएगा. कप्तानी को लेकर जिन खिलाड़ियों पर विचार किया जा रहा है, उनमें रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं. रोहित जहां नामित उप-कप्तान हैं, ऐसे में यह पता चला है कि राष्ट्रीय चयनकर्ता केवल तभी उनको अनुमति देंगे जब वे आश्वस्त हों कि उनका शरीर सभी फॉर्मेट में नेतृत्व करने का कार्यभार ले सकता है.