February 2, 2022
सरकारी जमीनों को हड़पने राजकिशोर नगर में दलाल हुए सक्रिय
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. भू माफिया राज किशोर नगर में सरकारी जमीनों को हड़पने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है। कही और की जमीन को कही और फीट करने खेल चल रहा है। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आरोप भी लगाया था कि कांग्रेस शासन काल में जमीन चलने के साथ साथ उड़ने भी लगी हैं। उनका आरोप भी सही में लोग देख भी रहे हैं। पटवारी और दलाल मिलकर निजी और सरकारी जमीनों में कब्जा कर रहे है।
कुछ दिनों पूर्व राज किशोर नगर शनि मंदिर के पीछे खाली पड़ी जमीन पर एक आदिवासी द्वारा कब्जा किया जा रहा था। जानकर लोगों का कहना है कि यह जमीन सरकारी हैं, जिस आदिवासी द्वारा कब्जा किया जा रहा था वास्तव उस भूमि का नंबर कही और स्थित है। जब वह मुरूम डालकर सड़क बनाकर काम शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया। बताया जा रहा है मुरूम का रास्ता बनाकर बोर्ड लगाने वाले आदिवासी व्यक्ति का निर्माण कार्य रुका हुआ है। लोग इसके बोर्ड को भी उखाड़ दिए है।
बताया जा रहा है कि राज किशोर नगर में दलालों की नजर सरकारी जमीनों में जाकर टिक गई है। पटवारी से मिलकर जमीनों इधर उधर फिट कर रहे है। शहर में जमीनों हड़पने के लिए राजस्व अधिकारियों से मिली भगत कर पूर्व में ही मिशल रिकार्ड को गायब करा दिया गया। इस खेल में शहर के जमीन दलाल और नेताओं भूमिका रही। पिछले 15 सालों में गरीब, आदिवासी और सरकारी मद की जमीनों को हड़प लिया गया। अब बची हुई जमीनों का नंबर इधर उधर कर पटवारी और जमीन दलाल कब्जा कर रहे हैं। पूर्व में मोपका और लिगियाडीह के पटवारियों ने तालाब और छोटे झाड़ के जंगलों को बेच दिया है। राजस्व विभाग के अधिकारी अपनी आंखो में पट्टी बांधकर काम करते रहे । तहसीलदार तक की शिकायत की गई लेकिन आज तक किसी पर करवाई नहीं हुई।