November 21, 2024

जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर लगेगा बैन! कैंसर होने का किया गया दावा

लंदन. हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर यूनाइटेड किंगडम समेत पूरी दुनिया में बैन लग सकता है. कंपनी के एक शेयरहोल्डर ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के बेबी पाउडर पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है.

द गार्डियन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन एंड जॉनसन ने अपने बेबी पाउडर प्रोडक्ट को साल 2020 में ही अमेरिका और कनाडा में बेचना बंद कर दिया था. दरअसल अमेरिकी रेगुलेटर की तरफ से की गई जांच में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के एक सैंपल में Carcinogenic Chrysotile Fibres पाया गया, जिसके बाद उसके बेबी पाउडर की बिक्री में भारी गिरावट आ गई थी.

बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी इस वक्त 34 हजार से ज्यादा मुकदमों का सामना कर रही है. इसमें से कई केस महिलाओं ने किए हैं, जिन्होंने दावा किया है कि बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने के बाद उनको Ovarian कैंसर हो गया.

जान लें कि Talc दुनिया का सबसे सॉफ्ट मिनरल माना जाता है. इसकी माइनिंग कई देशों में की जाती है. Talc का इस्तेमाल पेपर, प्लास्टिक और फार्मास्युटिकल के कारोबार में किया जाता है. इसका इस्तेमाल रैश के इलाज के लिए और अन्य पर्सनल हाइजीन के लिए भी होता है.

गौरतलब है कि Talc का भंडार कभी-कभी Asbestos के कारण दूषित हो जाता है. अगर इसके फाइबर शरीर में प्रवेश कर जाते हैं तो ये खनिज कैंसर का कारण बनता है.

हालांकि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने इस बात से इनकार किया है कि उसका बेबी पाउडर हानिकारक है. जॉनसन एंड जॉनसन का कहना है कि उसके बेबी पाउडर के बारे में अफवाह फैलने के बाद बिक्री में गिरावट आई थी, जिसके बाद उत्तरी अमेरिका में प्रोडक्ट बेचना बंद कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिद्धू ने इस नेता को कह दिया-‘गंदा अंडा’, कैप्‍टन से लेकर केजरीवाल तक के लिए बिगड़े बोल
Next post धरती पर जन्मी ‘अजीबोगरीब बकरी’, खोपड़ी के बीच में हैं आंखें
error: Content is protected !!