February 13, 2022
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी चढ़ा सिविल लाइन पुलिस के हत्थे
बिलासपुर.शादी का झांसा देकर लगातार पीड़िता का कर रहा था शारीरिक शोषण, रिपोर्ट के चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी ने प्रार्थिया से जान पहचान बढ़ाकर प्रार्थिया के संपर्क में आयाl प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा प्रार्थिया के द्वारा शादी के लिए बोलने पर मना कर आनाकानी करने लगाl और प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देने लगा कि रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में तत्काल अपराध क्रमांक-180/22 धारा-376, 506 भा द वि पंजीबद्ध किया गयाl तथा रिपोर्ट की सूचना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) मंजू लता बाज को दी गई lजिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए इसी तारतम्य सिविल लाइन थाने से एक टीम बनाकर आरोपी विजय धृतलहरे पिता उत्तरा कुमार धृतलहरे उम्र-30 वर्ष निवासी अमलीडी लोरमी थाना -मुंगेली के निवास पर दबिश दिया गयाl जो आरोपी घर पर मिला पूछताछ करने पर उसने प्रार्थिया के साथ शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करने का अपराध घटित करना स्वीकार कियाl आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया और जुडिशल रिमांड पर भेजा गया।