May 11, 2024

आंगन बाड़ी केंद्रों में वितरित होने वाले पोषण आहार का गोदाम बना जी का जंजाल, भारी वाहन के प्रवेश को लेकर आए दिन हो रहा विवाद

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. आंगन बाड़ी केंद्रों में वितरित होने वाले पोषण आहार के लिए जूना बिलासपुर के एक मकान को किराए में लेकर गोदाम बनाया गया है। इस सकरी गली में बने गोदाम में माल खाली करने के लिए भारी वाहन की भेजा जाता हैं, जिसके चलते विवाद हो रहा है। लोगों के घरों का पाइप लाइन टूट रहे है। 14 चक्के इस वाहन में हेल्पर भी नहीं रखा गया। सरकारी काम के लिए किराए के गोदाम का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि यहां छोटे छोटे बच्चे दिन भर खेलते रहते है। वाहन चालक से मारपीट की भी घटना हो चुकी है। इसके बाद भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी समुचित व्यवस्था बनाने की दिशा में कोई काम नहीं कर रहे है।

जूना बिलासपुर साव धर्म शाला के पीछे कतिया पारा मुख्य मार्ग स्थित एक मकान को आंगन बाड़ी केंद्रों में वितरित होने वाले पोषण आहार के रखरखाव हेतु गोदाम बनाया गया। यहां माल खाली करने के 14 चक्का हैवी वाहन भेजा जाता है। माल खाली करने के दौरान रास्ता पूरी तरह से जाम हो जाता है। गाड़ी साइड लगाने के नाम पर वाहन चालक लोगो से दुर्व्यवहार करता जिसके कारण विवाद होता है। हाल ही में इस वाहन चालक द्वारा की जा रही मनमानी से नाराज़ एक युवक ने उसे थप्पड़ भी जड़ दिया था। इसी तरह पाइप लाइन को भी इस ड्राइवर ने तोड़ दिया था। बिना हेल्पर के हैवी वाहन को भीड़ भाड़ वाले इलाके में भेज दिया जाता है। कभी भी इस वाहन में तोड़फोड़ जैसी अप्रिय घटना घट सकती है वाहन मालिक व आंगन बाड़ी के अधिकारी अनजान है। और न ही हो रहे हादसे की कोई जिम्मेदारी ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निगम का अतिक्रमण अमला कबाड़ से जुगाड़ पर तो भवन शाखा अवैध निर्माण के नोटिस से कर रहा खेल
Next post सड़क दुर्घटना से जन जीवन को बचाने लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल की सराहनीय पहल
error: Content is protected !!