November 23, 2024

इन धाकड़ खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया ने जीती सीरीज, वेस्टइंडीज हुई चारों खाने चित

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को चारों खाने चित करते हुए वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच को जिताने में तीन प्लेयर्स का अहम रोल रहा. इनकी वजह से ही भारत सीरीज पर कब्जा कर पाया.

1. विराट कोहली 

पहले टी20 मैच में विराट कोहली कोई भी खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन दूसरे मैच में कोहली ने रौद्र रूप धारण करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. विराट कोहली ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 52 रन बनाए. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. भारत की जीत में उनका अहम रोल रहा. उन्होंने भारतीय टीम को रनों की नींव दी, जिस पर बाद के आने वाले बल्लेबाजों ने इमारत खड़ी की. कोहली पूरे लय में नजर आए. उनको खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बन रही  थी.

2. ऋषभ पंत 

विराट कोहली और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद एक समय भारतीय टीम संकट में फंसी हुई नजर आ रही थी, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाल लिया. पंत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 51 रन बनाए, उनकी आतिशी पारी को देखकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों  ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 186 रनों तक पहुंच पाई. उन्होंने विकेटकीपिंग भी बहुत ही लाजबाव की.भारत को सीरीज जिताने में पंत का बहुत ही बड़ा रोल रहा है. पंत के घातक प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया.

3. हर्षल पटेल 

आईपीएल के सुपरस्टार खिलाड़ी हर्षल पटेल ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. हर्षल पटेल  वैसे तो बहुत ही महंगे साबित हुए, लेकिन आखिरी ओवर में वह हीरो बनकर उभरे. आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज टीम को जीत के लिए 25 रन चाहिए थे, लेकिन पटेल ने सिर्फ 16 रन ही दिए और इस तरह से भारत ने मैच 8 रन से जीत लिया. अपने छोटे से करियर में इस खिलाड़ी ने सभी का दिल जीता है. वेस्टइंडीज के मैच के बाद वह सभी की आंखों का तारा बन गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अब Ishan Kishan पर रहम नहीं करेंगे Rohit Sharma, तीसरे मैच में इस स्टार खिलाड़ी को देंगे मौका!
Next post Mirzapur के बबलू भैया Vikrant Massey बने दूल्हा, शादी की PHOTOS हो रहीं वायरल
error: Content is protected !!