November 24, 2024

हजारों मर्दों को कमजोर स्पर्म की है समस्या! जानें इसके पीछे क्या सबसे बड़ा कारण

बीजिंग. क्या आपको मालूम है कि हजारों आदमी कमजोर स्पर्म (Risk of weak sperm) की समस्या से जूझ रहे हैं? एक स्टडी में सामने आया है कि स्पर्म कमजोर होने की समस्या इस बात पर निर्भर करती है कि किस सिटी में आप रहते हैं. क्योंकि इसका कनेक्शन आपकी सिटी से भी है. चीन के शोधकर्ताओं के मुताबिक, जो लोग बहुत ज्यादा प्रदूषित क्षेत्रों में रहते हैं उन्हें स्पर्म के विकास में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी इस तरह के कनेक्शन सामने आए हैं.

कमजोर स्पर्म की मुख्य वजह

रिपोर्ट के मुताबिक,पहले के शोध से पता चला है कि उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में रहने वाले आदमियों के लिए स्पर्म की संख्या 1970 के दशक से घट रही है. हालांकि, इसके कई कारण हो सकते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि वायु प्रदूषण इसकी एक मुख्य वजह है.

ऐसे की गई रिसर्च

जामा नेटवर्क ओपन जर्नल (journal JAMA Network Open) में प्रकाशित नए अध्ययन में चीन के 130 स्थानों पर पुरुषों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड इकट्टठा किए गए. लगभग 34,000 आदमियों में से प्रत्येक ने कई वर्षों में एक फर्टिलिटी क्लिनिक को स्पर्म नमूने भेजे. इसके बाद डॉक्टरों ने उनके स्पर्म की संख्या, गतिशीलता और एकाग्रता का आकलन किया. प्रतिभागियों को वायु प्रदूषण की डिग्री के आधार पर चार समूहों में विभाजित किया गया था जहां वे रहते थे.

ऐसे कमजोर होती है स्पर्म की गतिशीलता

शोध में सामने आया है कि स्पर्म के विकास की पूरी अवधि के दौरान पीएम के उच्च स्तर के संपर्क में आने से स्पर्म की गतिशीलता कम हो जाती है. हालांकि, शोध में बताया गया है कि यह सिर्फ ऑब्जर्व किया गया है. इसका यह बिल्कुल भी अर्थ नहीं है कि वायु प्रदूषण सीधा स्पर्म पर असर डालता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत और चीन के बीच अब कैसे हैं रिश्ते? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद दी जानकारी
Next post यहां ओमिक्रॉन मचा रहा है भीषण तबाही, हॉस्पिटल हुए फुल, अब सड़कों पर हो रहा है इलाज
error: Content is protected !!