चांटीडीह मेला की तैयारी जोरों पर

बिलासपुर. विगत 2 वर्षों से करोना महामारी के कारण महाशिवरात्रि का पर्व ठीक से नहीं मनाया गया। लेकिन इस वर्ष करोना कम हुआ है तो जगह-जगह मंदिरों में रंग रोगन वह मेले का आयोजन आरंभ हो चुका है। इसी कड़ी में बिलासपुर के चाटीडीह स्थित मेलापाड़ा में भी महाशिवरात्रि का मेला लगेगा। वहां पर स्थित पुराने मंदिरों में भी रंग रोगन मूर्तियों को भी रंग करना साफ सफाई करना आरंभ हो चुका हैै। बताया जाता है कि वहां स्थापित मूर्तियां 100 वर्ष से भी पुरानी मूर्तियां हैं और यह मेला 100 वर्षों से लगातार लगते आ रहा है दूर दूर से लोग आते हैं।


मेला देखने के लिए वह अपनी अपनी दुकान लगाने के लिए पर महंगाई की मार ने धीरे-धीरे मेले को भी फिका किया हैl फिर भी व्यापारियों को भरोसा है कि इस बार मेला अच्छा भरेगा वह धंधा अच्छा होगा और कहीं ना कहीं महंगाई की मार भी आ रही है lयहां पर स्थापित प्राचीन मूर्तियां हैं हनुमान जी गुरुर जी विष्णु जी भगवान श्री कृष्ण जी बलराम जी सुभद्रा जी की मूर्तियां और प्राचीन मूर्तियां स्थापित हैं lआम जनता में भी इस बार उत्साह देखने को मिल रहा है कहीं ना कहीं अभी हाल ही में जो टकराव चल रहा है रूस और यूक्रेन के बीच इससे कच्चा पेट्रोल महंगा होते जा रहा है इसकी मार कहीं ना कहीं मंगाई पर और बढ़ेगी और इसका भार जनता का पर ही पड़ेगाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!