अमानत में खयानत का फरार आरोपी को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. घटना के बाद से रांची झारखंड में पहचान छिपा कर वाहन चालक के तौर पर काम कर रहा था आरोपीl आरोपी द्वारा 61530 की सब्जी को अन्य जगह बेचकर पैसा को नहीं देकर अमानत में खयानत किया था।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   (शहर)  उमेश कश्यप, नगर  पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजु लता बाज के मार्गदर्शन  में लंबित अपराधों के निकाल हेतु कार्यवाही की गई। विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना समय 02.08. 2021 को प्रार्थी सदर ने आरोपी सदर को अपने सब्जी बारी फार्महाउस से विभिन्न प्रकार की सब्जी कीमती 61530 को मेटाडोर में बाड़ी से सब्जी को भरकर रांची में बेचने एवं पैसा को देने भेजा था lजो कि आरोपी सदर प्रार्थी की सब्जी को अन्य जगह में बेचकर पैसा को अपने उपयोग कर लिया एवं प्रार्थी का सब्जी का पैसा को नहीं देकर अमानत में खयानत कियाl कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया lविवेचना के दौरान आरोपी की पतासाजी की जा रही थीl कि मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी सब्जी लेकर रायपुर की तरफ जा रहा है जिसे सकरी पुलिस द्वारा पेंड्री डीह बाईपास में पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं सब्जी का पैसा 40,000 को किराए के मेटाडोर की डिक्की से निकाल कर पेश करने पर मुताबिक जब्ती पत्रक में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी को दिनांक 25/02/2022 के 11:00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गयााl  नाम आरोपी त्रिलोचन और बिट्टू गोस्वामी पिता सितेश्वर गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी खखपरता नवाटोली थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा झारखंड जप्ती- नकदी रकम 40000 आरोपी त्रिलोचन गोस्वामी के पेश करने पर जप्त किया गया। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह, उप निरीक्षक पी आर साहू, आरक्षक मालिक राम साहू, हितेंद्र लोनिया, मनीष साहू, दीपक श्रीवास  का विशेष योगदान रहााl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!