November 24, 2024

शांता फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को हैंड स्टिक प्रदान की

बिलासपुर. शांता फाउंडेशन बिलासपुर का गठन जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने के उद्देश्य से किया गया है। इस संगठन में ऐसे लोगों को जोड़ा गया जो दूसरों के सुख, दुख में हर संभव सहयोग और मदद करें। इस उद्देश्य को लेकर शांता फाउंडेशन पूरे शहर में सक्रिय है। सर्दी हो या गर्मी या फिर बारिश, संस्था के पदाधिकारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरम कपड़ों का वितरण, अस्पताल में दवाएं, प्याऊ और पानी से बचने के लिए छाता आदि वितरित करते हैं।

इसी क्रम में आज 27 फरवरी 2022 को वर्ल्ड एनजीओ डे के शुभ अवसर पर रतनपुर माँ महामाया प्रांगण में जरूरतमंद लोगों को हैंड स्टिक प्रदान की गईl इस अवसर पर शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी का कहना है कि शहर के असहाय लोगों की मदद करना, प्राकृतिक आपदा में मदद के लिए तैयार रहना, बीमार लोगों को सही मार्गदर्शन देने के साथ उनके उचित उपचार की व्यवस्था करना पूर्ण रूप से कहा जाए तो मानव सेवा हमारी परम धर्म है ऐसे काम संस्था के उद्देश्यों में शामिल हैं। इसके अलावा गौ माता की सेवा, सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों में भी संगठन के सदस्य मदद करने के तैयार रहते हैं।इस दौरान कार्यक्रम में शांता फाउंडेशन के सुश्री नेहा तिवारी एवं सुश्री प्राची ठाकुर उपस्थित रहींl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच ने पं. चन्द्रशेखर आजाद की 91 पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
Next post अवैध धारदार हथियार व चाकू रखने वाले बदमाशो के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही
error: Content is protected !!