अवैध धारदार हथियार व चाकू रखने वाले बदमाशो के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर के द्वारा बिलासपुर जिले के सभी थाना क्षेत्र में चाकूबाजो के विरुद्ध अभियान चलाकर विधिवत कार्यवाही का निर्देश दिया गया था,जिसमे सभी राजपत्रित अधिकारिओ को भी अपने क्षेत्रो में थाना प्रभारिओ के माध्यम से कार्यवाही करना था.जिसके पालन में सघन कार्यवाही करते हुए कुल.10. कार्यवाही की गई.जिसमे.10.आरोपिओ के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. इनके पास से …चाकू /तलवार अवैध रखे हुए जप्त किये गए.

थाना तोरवा 
1.विशाल बर्मन पिता समारू बर्मन उम्र 28 साल बापू नगर तोरवा

थाना सरकंडा
2.सुनील बघेल पिता फत्तू लाल बघेल 20 वर्ष आवास पारा मोपका
3.सूरज दास पिता शत्रुघ्न दास 22 साल गायत्री मंदिर लिंगियाडीह
4. एक नाबालिग आरोपी
थाना सकरी 
5.यशवंत उर्फ लक्की लोहार पिता दशरथ उम्र 29 वर्ष
थाना कोतवाली
6.राहुल सिंह पिता जोगिंदर सिंह 21 वर्ष उदल चौक कतिया पारा
थाना कोनी
7.अजीत सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 27 छोटी कोनी
थाना सिरगिट्टी
8. अब्दुल मुजाहिद पिता अब्दुल जब्बार उम्र 20 गणेश नगर
थाना सिविल लाइन
9.विकास पात्रे पिता शिरोमणि पात्रे 20 वर्ष पानी टंकी कुदुदंड
10.राजा पात्रे पिता रमेश पात्रे 26 वर्ष आजाद चौक मंगला
बिलासपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!