हत्या की नियत से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. नूतन कॉलोनी का रहने वालाअमन यादव पिता रंगनाथ यादव 19 साल नूतन कॉलोनी  अपने पुराने परिचितो से मिलने जोरापारा गया था, जहाँ घटनास्थल पर  1 . अभिषेक यादव पिता जगदीश 19 साल पुराना बस स्टैंड, इमलीपारा , 2. सुभम तिवारी पिता जयेश तिवारी 19 साल पुलिस लाइन पास ,3. एक अन्य नाबालिक से गाली गलौच करने की बात पर रोड पर विवाद हो गया.

गाली सुनकर आहत ने मना करते हुए विरोध किया तों आरोपी अभिषेक यादव ने माँ बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर पास में रखे बटन चाकू को निकाल कर आहत पर वार कर दिया व अपने साथी सुभम तिवारी, व एक अन्य नाबालिक के साथ वहाँ से मोटरसाइकिल में भाग गया.

जानकारी मिलने पर आहत को उसके परिचितो द्वारा हॉस्पिटल ईलाज के लिए भेजा गयाl जानकारी मिलते ही तत्काल सरकंडा पुलिस ने मौक़े में जाकर cctv footage घटनास्थल का निकाला, फूटेज में घटना भी स्पस्ट दिख रहा था, तत्काल आरोपिओ को दस्तयाब किया गयाl आरोपी अभिषेक यादव आपराधिक गतिविधि में पूर्व में भी सिविल लाइन, कोतवाली क्षेत्र से जेल जा चूका हैl

थाना प्रभारी सरकंडा ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारिओ को घटना की जानकारी दी व ACCU bilaspur के  सदस्यों को भी अवगत कराया तथा सरकंडा पुलिस व accu के सम्मिलित प्रयास से आरोपिओ को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गयाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!