February 24, 2025

महादेवी के साहित्‍य संसार में महिला’ विषय पर राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी शनि‍वार को

वर्धा. महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा के हिंदी एवं तुलनात्‍मक साहित्‍य विभाग द्वारा महादेवी वर्मा की जयंती के अवसर पर ‘महादेवी के साहित्‍य संसार में महिला’ विषय पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (संमिश्र पद्धति से) राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी का आयोजन शनिवार 26 मार्च को अपराह्न 3.00 बजे से विश्‍वविद्यालय के तुलसी भवन में स्थित महादेवी वर्मा सभागार में किया जा रहा है। संगोष्ठी की अध्‍यक्षता विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल करेंगे।  संगोष्‍ठी की मुख्‍य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्‍वविद्यालय, बीकानेर  की पूर्व कुलपति प्रो. चंद्रकला पाडि़या होंगी तथा सारस्‍वत अतिथि के रूप में हिंदी माध्‍यम कार्यान्‍वयन निदेशालय, दिल्ली विश्‍वविद्यालय की कार्यवाहक निदेशक प्रो. कुमुद शर्मा अपने विचार रखेंगी। कार्यक्रम में स्‍वागत वक्‍तव्‍य हिंदी एवं तुलनात्‍मक साहित्‍य विभाग की अध्‍यक्ष प्रो. प्रीति सागर देंगी तथा कार्यक्रम की प्रस्‍तावना क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के अकादमिक निदेशक प्रो. अखिलेश कुमार दुबे रखेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोकनाथ त्रिपाठी करेंगे तथा धन्‍यवाद प्रो. अवधेश कुमार ज्ञापित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इन तीन चीजों का सेवन करने से कभी नहीं आता बुढ़ापा
Next post रबी एवं खरीफ फसलों के लिए समीक्षा बैठक 8 अप्रैल को
error: Content is protected !!