चुनाव में मैदान छोड़ने वालों पर गिरी गाज, SP ने की कार्रवाई

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) में एमएलसी चुनाव (MLA Election 2022) में मैदान छोड़ने वालों पर समाजवादी पार्टी (SP) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सख्त एक्शन लिया है. इस सिलसिले में पार्टी ने मिर्जापुर-सोनभद्र से उम्मीदवार सहित दो लोगों को पार्टी से निष्कासित किया है. मिर्जापुर (Mirzapur) जिला अध्यक्ष देवी चौधरी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण रमेश यादव और सुनील यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

इन पर गिरी गाज

मिर्जापुर-सोनभद्र के उम्मीदवार रमेश सिंह और उनके सहयोगी सुनील यादव को तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है. आपको बता दें कि मिर्जापुर में सपा से रमेश सिंह यादव (Ramesh Singh Yadav) ने पार्टी के जिलाध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ नामांकन किया था. नामांकन के बाद कयास लगाया जा रहा था कि सपा प्रत्याशी लड़ाई में नहीं हैं. इस बीच सपा प्रत्याशी प्रत्याशी रमेश यादव ने डीएम कार्यालय में जाकर नामांकन वापस ले लिया.

बीजेपी के विनीत सिंह निर्विरोध जीते

मिर्जापुर-सोनभद्र प्राधिकारी निर्वाचन को लेकर बुधवार को जैसे ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह ने सुबह नामांकन वापस ले लिया. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह निर्विरोध हो गए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!