VIDEO – राज्य सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है : मंडावी
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी आज दोपहर बिलासपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक संवैधानिक पद पर हूं इसलिये मुझसे ज्यादा सवाल न करें। मैं हर नवरात्रि में देवी मंदिरों का दर्शन करता हूं और पूजा अर्चना करने की मेरी आदत है। अभी मैं रतनपुर जा रहा हूं, मंदिर का पट दोपहर तीन बजे के बाद खुलेगा इसलिये यहां ठहरा हुआ हूं। आदिवासियों को जमीन दिलाना, जंगल व वन्य प्राणियों सहित सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अगर राज्यसभा में जाने की इच्छा रखते हैं तो अच्छा हैं मैं भला उनसे इस बारे में कैसे चर्चा कर सकता हूं। जो भी हो रहा है अच्छा हो रहा है। विपक्ष से ज्यादा सत्ता पक्ष द्वारा विधानसभा मे सवाल किया गया इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के बारे में भी मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता पर हमेशा पक्ष विपक्ष दोनों से ही विधानसभा चलता है और अच्छा लगता है। सरगुजा के सरकारी अस्पताल में आदिवासी बच्ची की मौत हो जाने पर गरीब पिता को एंबुलेस उपलब्ध नहीं कराया गया इस मामले में दोषी डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है, क्या राज्य सरकार आदिवासी हितों को नजर अंदाज कर रही है या फिर लापरवाही बरती गई? इस पर उन्होंने कहा कि लापरवाही हुई है किंतु राज्य सरकार आदिवासी सहित सभी वर्गों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। अचानकमार क्षेत्र से कुछ ग्रामीणों को हटाये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार सोच-समझकर कार्य कर रही है।