119 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर. जिले मे अवैध मादक पदार्थाें एवं नशीली दवाईओं को पकड़ने के अभियान के तहत् कल रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर को उनके मुखबीर के द्वारा सूचना दी गई कि भारी मात्रा मे एक ब्रेजा कार मे अवैध गांजा ब्रिकी हेतु 02 लोग बिलासपुर जिले में ग्राहक खोज रहे है कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही एवं घेराबंदी करने लिये एसएसपी बिलासपुर द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट, एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को अपनी पूरी टीम लेकर मुखबीर के बताये जगह पर तत्काल घेराबंदी करने के निर्देश दियेI जिस पर यूनिट के सभी कर्मचारियों एवं नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक थाना प्रभारी सिरगिट्टी सागर पाठक के द्वारा टीम बनाकर सघन वाहन चेकिंग तत्काल प्रारम्भ की गई। तभी फदहाखार जंगल पुलिया के पास मुखबीर के बताये अनुसार एक ब्राउन गोल्डन कलर की ब्रेजा कार क्र. सी.जी.10बीई 7580 आते दिखी, जिसे रोककर वाहन की तलाशी ली गई जिसमे 02 व्यक्ति बैठे थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम 1. चन्द्रप्रकाश कौशिक पिता संतोष कौशिक उम्र 35 वर्ष निवासी सकरी थाना सकरी, 2. खिलेश्वर कौशिक पिता रामझरोखा कौशिक उम्र 38 वर्ष निवासी कुॅआ जरौंधा थाना तखतपुर का होना बताये जो गांजा को ब्रिकी हेतु बिलासपुर मे ग्राहक ढूॅढना बताये। कार की सघन तलाशी लेने पर वाहन अंदर रखे 04 बोरियों मे कुल 01 क्ंिवटल गांजा छिपाकर रखा हुआ था जिसे मौके पर पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।
इसी प्रकार एण्टी सायबर एवं क्राईम यूनिट एवं एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के द्वारा थाना तखतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ मिलकर संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये सूचना के आधार पर तखतपुर तम्बोली कांपा रोड में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहा एक सफेद एक्टीवा वाहन क्रमांक सी.जी.10.बी.ई.7646 में सवार दो संदेही को पकडकर पुछताछ किया गया जिन्होने अपना अपना नाम दुर्गा प्रसाद साहू पिता संतोष कुमार साहू उम्र 22 साल एवं संतोष साहू पिता मोहितराम साहू उम्र 54 साल निवासी शंकर नगर तोरवा के रहने वाले बताए तथा जिनके वाहन के तलाशी करने पर एक बैग से कुल 19 किलोग्राम गांजा बरामद कर जप्त किया गया प्रकरण में कार्यवाही थाना तखतपुर से जारी है।
इस तरह बिलासपुर पुलिस की इस बडी कार्यवाही में कुल दो प्रकरण में 119 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1190000/- रूपये का एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन ब्रेजा क्र. सी.जी.10बीई 7580 कीमती लगभग 10,00000/- रूपये एवं एक नग एक्टीवा स्कूटी कीमती 30000/- कुल 2220000/- रूप्ये प्रकरण मंे जप्त किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही  अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप जो कि एण्टी  नारकोटिक्स  के मुखिया  है के  निर्देशन  में एवं नगर पुलिस अधीक्षक  स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन मे एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक हरविन्दर सिंह, थाना प्रभारी सिरगिट्टी व नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक सागर पाठक, आरक्षक हेमंत सिंह, एसीसीयू से उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, थाना चकरभाठा से उप निरीक्षक मनोज नायक उनकी पूरी टीम आरक्षक जितेन्द्र जाघव, विकास राठौर, एवं थाना सिरगिट्टी के सउनि अशोक चैरसिया द्वारा कार्यवाही की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!