October 7, 2024

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में मंडल रेल प्रबंधक ने किया राजभाषा विभाग की ई-पत्रिका का विमोचन

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य  रेलवे, बिलासपुर मंडल में राजभाषा कार्यान्व यन समिति की बैठक आज  मंडल रेल प्रबंधक  आलोक सहाय की अध्यक्षता, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक  वेदिश धुवारे एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी,प्रधान कार्यालय  विक्रम सिंह, की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई।  बैठक के प्रारंभ में प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/लाइन ने समिति के अध्यक्ष एवं बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया । तत्पश्चात् प्रभारी राजभाषा अधिकारी द्वारा रेलवे बोर्ड के मानक कार्यसूची के अनुसार अक्टूबर- दिसंबर 2021 में हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । तिमाही समीक्षा के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक  आलोक सहाय के करकमलों से राजभाषा विभाग की ई-पत्रिका ‘बिलासपुर मंडल दर्पण’ का विमोचन किया गया |   वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिलासपुर मंडल एवं स्टेशनों में राजभाषा कार्यान्वयन की प्रगति काफी अच्छी है । साथ ही उन्होने विभिन्न स्टेशनों में संचालित हिन्दी पुस्तकालयों के उन्नयन के बारे में सुझाव दिया lअपर मंडल रेल प्रबंधक  ने अपने उद्बोधन में कहा कि लगभग सभी मदों में हमने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है | इसे बरकरार रखने की आवश्यकता पर बल दिया | समिति के अध्यक्ष एवं  मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि कार्यालयीन कामकाज में सरल, सहज एवं आम बोलचाल के प्रचलित शब्दों का अधिकाधिक प्रयोग करें । अधिकारीगण अपने सामान्य निरीक्षण के दौरान राजभाषा संबंधी मद का भी निरीक्षण करें एवं निरीक्षण रिपोर्ट में राजभाषा संबंधी मद का अवश्य उल्लेख करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जीवन-मृत्यु ईश्वर निर्धारित करता है : डॉ. संदीप
Next post योग अभ्यास से अतिरिक्त प्राणशक्ति प्राप्त होती है : योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!