May 8, 2024

धीमी गति से चल रहा तखतपुर मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण कार्य, आये दिन हो रहे हादसे


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. तखतपुर मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण कार्य धीमी गति से होने के कारण भारी वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिसके चलते लोग अनियंत्रित होकर आपस में टकरा रहे हैं। सकरी से लेकर काठाकोनी तक का हाल बेहाल है। धूल उडऩे से लोग हलाकान हो रहे हैं वहीं हादसे का शिकार हो रहे है। आसपास के रहने वाले लोग बता रहे हैं रोजाना कोई न कोई वाहन धारी गिर हपट रहे हैं। यही हाल रहा तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।


दिन के उजाले में धूल गर्दा के बीच लोग किसी तरह से संभल कर सफर कर लेते है लेकिन रात होते ही टैक्सी कार व छोटे वाहन चालक सहम सहम जाते है क्योंकि भारी वाहन के चालक सड़क नहीं छोड़ते जिसके चलते हादसे भी हो रहे हैं। 24 घंटे आवाजाही वाले इस सडक को जनहित में चौड़ीकरण किया जा रहा है लेकिन धीमी गति से काम चल रहा है। सकरी थाना से लेकर काठाकोनी तक सड़क निर्माण का कार्य इन दिनों किया जा रहा है। एक माह पूर्व जब चंदन केसरी के संवाददाता इस मार्ग से गुजर रहे थे तो कोटा मोड़ के पास एक स्कापियो वाहन चालक अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ा। ट्रक की रफ्तर कम थी जिसके चलते स्कापियो वाहन में सवार लोग बाल बाल बच गये। आज की स्थिति में भी सड़क चलने लायक नहीं है। कोटा और तखतपुर जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हर समय हादसे का खतरा मंडरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्रांतिकारी शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मिला
Next post श्रीमती बेलसिया बाई के जज्बे को सलाम : 82 वर्ष की आयु में लगवाया कोरोना टीका
error: Content is protected !!