मोबाइल शॉप संचालक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, सकरी पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर. बैंक की आईडी लेने के फेर में मोबाइल दुकान संचालक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। मामले की शिकायत पर सकरी पुलिस आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।सकरी थाना क्षेत्र के खजुरी नवागांव में रहने वाला संतोष बंजारे का गांव में मोबाइल दुकान है। बीते 18जुलाई को उसने किओस बैंक की आईडी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। दूसरे दिन उसके मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को संजीव कुमार व बैंक मित्र सीएसपी का मैनेजर बताते हुए किओस बैंक की आईडी के लिए संतोष को 5600 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क बैंक अकाउंट में जमा करने कहा। संतोष ने रकम जमा किया और उसके वाट्सएप नंबर पर दस्तावेजों की कॉपी भेजी। आरोपी ने युवक से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर एक सप्ताह में 95200 रुपए अपने खाते में जमा करा लिए। आईडी न मिलने पर संतोष को ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ, तो संतोष ने शिकायत थाने में दर्ज कराई।