एसएसपी के जनदर्शन में जमीन मकान में कब्जा सहित अन्य शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी, तत्काल हुआ निराकरण
बिलासपुर. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण हेतु जनदर्शन लगाये जाने के निर्देश के परिपालन में आज दिनांक को निर्धारित कार्यक्रमानुसार पारूल माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा जनदर्शन में 09 शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सुनी गईं तथा शिकायतों का निराकरण किया गया । आवेदक देवाषीष बनर्जी निवासी-विनोबा नगर तारबाहर बिलासपुर द्वारा अपने बिजनेस पार्टनर अनावेदक पवन कुमार जैन के विरूद्ध जमीन सम्बंधी विवाद शिकायत की गई है । आवेदक की शिकायत के संबंध में थाना प्रभारी चकरभाठा को शिकायत पत्र तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।आवेदक भगवती प्रसाद दुबे, निवासी-धान मण्डी के पीछे तोरवा बिलासपुर द्वारा चोरी करने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. करने की शिकायत की गई है। इसे सम्बंध में थाना प्रभारी तोरवा को एफ.आई.आर. पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । आवेदिका श्रीमती रामकली निवासी-ग्राम राखड़पारा आमागोहन/खोंगसरा चैकी बेलगहना उसके निवासरत आवास की जमीन विवाद के संबंध में शिकायत की गई है । शिकायत में चैकी प्रभारी बेलगहना को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । आवेदक बच्चू लाल सारथी निवासी-कस्तूरबा नगर वार्ड कं्र.-20 बिलासपुर के द्वारा अनावेदिका श्रीमती तुलसी बाई से मकान में कब्जा करने के संबंध में शिकायत की गई है । थाना प्रभारी सिविल लाईन को शिकायत की जांच कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । आवेदक रूपेश कुमार के द्वारा उसके पुत्र पर हुये हमले पर अपराध पंजीबद्ध करने की शिकायत की गई है । थाना तखतपुर से प्रकरण की डायरी आहूत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । आवेदक समसुन निशा के द्वारा ग्राम सेंदरी में उसके पुत्र की वाहन दुर्घटना पर कार्यवाही हेतु आवेदन दिया गया है । इस संबंध में थाना कोनी से प्रकरण की डायरी आहूत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । आवेदिका किरण दिवाकर निवासी तालापारा, बिलासपुर के द्वारा उसके भाई राजेश दिवाकर की मृत्यु पर आंशका व्यक्त कर शिकायत की गई है । इस संबंध में थाना तखतपुर से मर्ग डायरी आहूत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । सरस्वती शिशु मंदिर बिरकोना के द्वारा शरारती तत्वों द्वारा विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शिकायत की गई है । थाना प्रभारी कोनी को शिकायत भेजकर जांच करने व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । आवेदक सतीश तम्बोली, मोपका थाना सरकण्डा के द्वारा उसके निवास में हुई चोरी की घटना की शिकायत की गई है । शिकायत पत्र प्रभारी ए.सी.सी.यू., बिलासपुर को प्रेषित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं ।