May 18, 2024

नहीं सुधर रही है शनिचरी बाजार और बाल्मिकी चौक में यातायात व्यवस्था

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. शनिचरी बाजार स्थित बाल्मिकी चौक में यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे हैं।रोजाना निगम और यातायात विभाग द्वारा सड़क को घेरकर कारोबार करने वाले ठेला संचालकों को खदेड़ा जाता है इसके बाद भी व्यवस्था जस की तस है। बीच सड़क को घेरने वालों के हौसले इतने बुलंद है कानून व्यवस्था का जरा भी उन्हें भय नहीं हैं। अतिक्रमण विभाग के सुस्त राविया के कारण दिन ब दिन यातायात व्यवस्था चरमरा रही है।
शनिचरी बाजार का पूरा इलाका अतिक्रमण की चपेट में है। गोंडपारा मुख्य मार्ग से जिन लकड़ी कारोबारियों को हटाया गया था वे लोग फिर से सड़क को घेरकर अतिक्रमण कर लिए हैं। नगर निगम के अधिकारी खासकर सिम्स मार्ग, गोलबाजार मार्ग और शनिचरी बाजार इलाके में  व्यवस्था सम्हालने में असफल नज़र आ रहे है। सब्जी मंडी, किराना मंडी और कपड़ा बाजार के व्यापारी ज्यादातर समान सड़क पर रखते हैं। कवर राम कपड़ा मार्केट में दोपहिया वाहन तक ले जाने लायक नही रह गया है। एक दूसरे  का बहाना बताकर दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे है। ज्यादातर दुकानदार राजनीतिक रसूख वाले है जिनके सामने शासन प्रशासन के लोग नतमस्तक नजर आ रहे हैं। जनहित में अतिक्रमण करने वाले छोटे बड़े कारोबारियों के खिलाफ सख्त करवाई करने की जरूरत है। स्मार्ट सिटी का विकास आगे और होगा कि नहीं इस पर भी अभी संशय बना हुए है। स्वच्छता और विकास की गति को देखने केंद्रीय टीम कभी भी आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
Next post गर्मियों में तरबूज खाने से मिलता है 7 जबरदस्त फायदे
error: Content is protected !!