April 15, 2022
डॉ. आंबेडकर की जयंती पर हुआ स्वच्छता अभियान का प्रारंभ
वर्धा. डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयंती पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान का प्रारंभ सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास से किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने का आहवान किया. इस दौरान छात्रावास में स्वच्छता भी की गयी. 20 अप्रैल तक चलनेवाले अभियान के अंतर्गत विभिन्न छात्रावासों के लिए अपना छात्रावास सबसे स्वच्छ छात्रावास विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी है जिसका समन्वयन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव सिंह बघेल करेंगे.
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल, कुलसचिव कादर नवाज़ खान, डॉ. के. बालराजु, डॉ. जयंत उपाध्याय, प्रो. रवींद्र बोरकर, डॉ. लेखराम दन्नाना, सूर्य प्रकाश पांडेय, अनिकेत आंबेकर, सहित छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी. छात्रावास की अधीक्षक डाॅ. शिल्पी कुमारी ने स्वागत किया तथा डॉ. गौरी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्रिया पांडेय ने किया. इस दौरान कुलपति प्रो. शुक्ल ने छात्रावास में जिम, भोजन कक्ष एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण भी किया.