कांग्रेस और भाजपा से त्रस्त है अभनपुर विधानसभा की जनता आम आदमी पार्टी ही सही विकल्प : मोहन चक्रधारी

आम आदमी पार्टी की संगठन विस्तार एवं कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बैठक में उपस्थित हुए अध्यक्षता के रूप में प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग चावला ने कहा कि अभनपुर विधानसभा के अध्यक्ष मोहन चक्रधारी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभर रही है और आम आदमी पार्टी के समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने ठाना है की अभनपुर में अगला विधायक 2023 में आम आदमी पार्टी की विधायक बना कर देंगे अभनपुर विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं ने एक सुर में भारत माता की जय कारा के साथ बदलबो छत्तीसगढ़ अउ बदलबो अभनपुर विधानसभा का नारा लगाया गया साथ ही सरदार जसवीर सिंह चावला ने अभनपुर विधानसभा संगठन विस्तार ग्राम संवाद बूथ मैनेजमेंट एवं विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन पर विधानसभा पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दिया गया.
आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने कहा कि अभनपुर विधानसभा के साथ-साथ पूरे प्रदेश में जनता जो है कांग्रेश भाजपा से त्रस्त हो चुकी है एक तू और एक मैं के पारी पारी से कांग्रेश भाजपा भाई भाई देश बेच कर खाई मलाई की राजनीति चल रही है जिसे आम आदमी पार्टी ने शिक्षा स्वास्थ्य भ्रष्टाचार मुक्त युवा रोजगार एवं आपसी भाईचारे की राजनीति का पर्यायवाची बन चुकी है जिसे आम जनता ने एक बेहतरीन विकल्प के रूप में चूर रही है निश्चित तौर पर आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में अभनपुर विधानसभा के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने संकल्प लिया कि भ्रष्टाचार मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त विधानसभा बनाना मेरा प्रथम लक्ष्य है आज पूरे प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ कमीशन खोरी रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिसे खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी ने बीड़ा उठाई है.
संगठन मंत्री टीकम चंद साहू ने कहा कि अभनपुर विधानसभा के सभी पोलिंग स्टेशनों को 5 ब्लॉकों में बांटा गया है सर ब्लॉक के अंदर -10-20 गांव कि समूह बनाएंगे सभी बुथो को मिलाकर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे 7मई को करेंगे एवं उपस्थित कार्यकर्ता को 4-4 लोगों कि टीम बनाकर 10-10 गांवों/मोहल्ले की जिम्मेदारी दिया जाएगा जो गांव गांव जाकर गांव सम्पर्क संवाद,बुथ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे और आम आदमी पार्टी के रिती निती को घर घर पंहुचाएंगे.
बैठक मे उपस्थितआप पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग  अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष आप मोहन चक्रधारी  सचिव नुरेश चक्रधारी  , विधानसभा सचिव टिकेश चंद्र  , कोषाध्यक्ष तुलसी साहू , उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा , उपाध्यक्ष मोहन पटेल ,  उपाध्यक्ष कौशल साहू उपाध्यक्ष गौकरण साहू    मीडिया प्रभारी हंस राज सोनकर , सोशल मीडिया मनीष यादव सह सचिव भीमराज तारक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!