आज इस राशि के जातकों को मिल सकता है प्रमोशन, जानें अपना राशिफल

आज (मंगलवार) का दिन कुछ राशियों के लिए खुशहाल रहने वाला है. आज सिंह (Leo) राशि वाले लोग अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लें. वहीं तुला (Libra) राशि वाले युवाओं को काम न बनने की स्थिति में शांत रहना चाहिए.

मेष- आपके सहकर्मियों और अधीनस्थों का बदला स्वभाव आपको परेशान करेगा किंतु इसमें आप कुछ नहीं कर सकते, इसे आत्मसात करिए. कपड़े का कारोबार करने वालों के लिए आज अच्छा मुनाफा कमाने की संभावना है, ग्राहकों को संतुष्ट करिए. जो युवा सैन्य विभाग में अपने करियर की तलाश कर रहे हैं उन्हें इस दिशा में प्रयास जारी रखना चाहिए, सफलता मिलेगी. परिवार में अपने पिताजी से दिल की बात शेयर करें, रास्ता निकल आएगा. पिताजी से मन की बात बताने में कोई हर्ज नहीं है. हेल्थ के मामले में आज का दिन सामान्य रहने वाला है लेकिन किसी तरह की लापरवाही करना ठीक नहीं है. किसी काम में मन न लगे और बेचैनी सी लगे तो हनुमान चालीसा का पाठ करें, अशांत मन शांत होने लगेगा.

वृषभ- वृषभ राशि के लोग अपने अधीनस्थों के प्रति मन में शंका का बीज न बोएं. यदि एक बार शंका हो गई तो इसे हटाना मुश्किल होता है. यदि आप पैतृक कारोबार से ही जुड़े हैं तो आज आपके लिए खुशखबरी है. आज आप बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं, बस जुट जाइए. महत्वपूर्ण नोट्स को संभाल कर रखें, कंप्यूटर या मोबाइल पर डेटा का बैकअप ले लें क्योंकि इसके लॉस्ट होने की आशंका है. घर लौटते समय आज परिवार के छोटे बच्चों के लिए उपहार लाना न भूलें, बच्चों को अच्छा लगेगा तो आप भी प्रफुल्लित होंगे. सेहत ठीक रखने के लिए शारीरिक एक्टिविटी करते रहनी चाहिए. कोई गेम खेलें जिससे पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाए. सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहें, सबके सहयोग से सामाजिक कार्य आसान हो जाते हैं.

मिथुन- आप नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं तो वह यूं ही नहीं मिलने वाला है. कोई आवश्यक कोर्स तो करें ताकि आप पर विचार किया जाए. आप प्लास्टिक के काम से जुड़ा कारोबार करते हैं तो प्रमोशन के लिए थोड़ा प्रचार प्रसार का भी सहारा लीजिए, लाभ मिलेगा. युवाओं को किसी भी काम में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए, कहावत है जल्दी का काम शैतान का. घरेलू विवाद को किसी भी कीमत पर बढ़ने न दें, विवाद बढ़ा तो आपका मन अशांत होगा जो कार्यक्षमता को प्रभावित करेगा. सेहत के मामले में आपको बुखार और इंफेक्शन जैसी बीमारियों को लेकर अलर्ट रहना चाहिए. जरूरत हो तो दवा लें. आपके पास कोई आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर आ सकता है, उचित व्यक्ति है तो जरूर मदद करनी चाहिए.

कर्क- आपको अपने ऑफिस के नियमों का पालन करना ही चाहिए, नियमों का उल्लंघन करना आपको मुश्किलों में डाल सकता है. आप कारोबार करते हैं तो ग्राहकों की मांग के अनुरूप माल रखें, उनकी जरूरत का सामान होगा तभी तो वह खरीदने आएंगे. युवा वर्ग अपने स्वभाव पर ध्यान दें. आपके गड़बड़ स्वभाव से आपका सम्मान भी खो सकता है, विनम्र बनें. अभिभावक अपने बच्चों को खेल के साथ पढ़ाई कराएं. ऐसा करने से पढ़ाई उन्हें बोझ नहीं लगेगी और वे सीख भी जाएंगे. लगातार बाहर का बना भोजन खाते रहेंगे तो वह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक होगा, कभी कभी की कोई बात नहीं होती. नकारात्मक चीजों का त्याग करना आपके लिए श्रेयस्कर रहेगा, अपनी संगति पर भी ध्यान दें.

सिंह- सिंह राशि के जिन लोगों ने नई नौकरी जॉइन की है उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, सोच समझ कर काम करें. अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लें. जिनके नंबर हैं उनके बीच अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करते रहें. युवाओं को सफलता नहीं मिल सकी तो क्या हुआ, डिप्रेशन में क्यों आ रहे हैं. अगली बार और भी मेहनत से तैयारी कर परीक्षा दें. परिवार में सभी सदस्यों को एक दूसरे की ताकत बनना होगा. अलग-थलग रहना ठीक नहीं है. सेहत के मामले में स्किन एलर्जी को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. धूप में निकलना हो तो सन बर्न क्रीम लगा लें. सामाजिक क्षेत्र में आज आपको किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेना होगा, ऐसे स्थानों पर जाने से ऊर्जा मिलती है.

कन्या- इस राशि के लोग प्रमोशन के लिए प्रयासरत नजर आएंगे. अपने बॉस से संपर्क बनाए रखिए, उनकी रिकमेंडेशन मायने रखेगी. व्यापार को बढ़ाने में वरिष्ठों की राय कारगर साबित होगी तो फिर इंतजार किस बात का कर रहे हैं, जाइए और सलाह लीजिए. युवा सरकारी नियमों का पालन करें अन्यथा आपकी जरा सी चूक हुई तो आपको दंड भुगतना होगा और परेशानी अलग से होगी. परिवार में अपनों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका मन तो प्रसन्न होगा ही और दूसरे भी खुश होंगे. आज आपको पेट दर्द और जलन की समस्या हो सकती है, खान-पान का ध्यान रखिए और पानी खूब पीते रहें. सामाजिक क्षेत्र में नए संपर्कों से लाभ मिलने की उम्मीद है, लोगों से मिलने जुलने के साथ ही संपर्क बनाए रखिए.

तुला- तुला राशि के लोगों के ऑफिस में अधीनस्थों की कमी रहेगी जिसके चलते उन्हें कुछ अधिक काम करना पड़ सकता है. जो व्यापारी कॉस्मेटिक्स का कारोबार करते हैं वे अपने कारोबार को बढ़ाने में सफल होंगे. व्यापार बढ़ेगा तो लाभ भी बढ़ेगा. युवाओं को काम न बनने की स्थिति में शांत रहना चाहिए. ऐसे में निराशा या उत्तेजित होने की जरूरत नहीं बल्कि धैर्य रखें. जीवनसाथी के साथ तो आपने सात जन्मों तक रहने की शपथ ली है तो छोटी-मोटी बातों पर तनाव पालना ही नहीं चाहिए. जिन लोगों से भी आपने जरूरत पर कर्ज लिया था अब उसे समाप्त करने का समय आ गया है. धीरे-धीरे चुकता कीजिए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!