May 9, 2024

घर में ये दोनों चीजें रखने से चमक उठेगा आपका भाग्य

भगवान श्रीकृष्ण हमेशा अपने मुकुट पर मोरपंख (Morpankh) धारण करते रहते हैं. इसके साथ ही कामधेनु गाय (Maa Kamdhenu) भी कान्हा जी की खास पहचान रही है. जन्माष्टमी के पर्व पर इन दोनों को मंदिर में धारण करना अच्छा माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रुटीन में भी दोनों को मंदिर या अपने कार्यस्थल पर रखना शुभ समझा जाता है. अगर ये दोनों चीजें आपके आसपास रहती हैं तो आपके जीवन को संवरते देर नहीं लगती है. आइए जानते हैं कि इन्हें घर-दफ्तर में रखने के क्या फायदे हैं.

घर में मोरपंख और कामधेनु की प्रतिमा रखना शुभ

सनातन धर्म के अनुसार अगर आपके घर या कार्य स्थल पर वास्तु दोष हों तो आपको घर के मंदिर में कामधेनु की प्रतिमा (Maa Kamdhenu) और मोरपंख (Morpankh) रखना चाहिए. माना जाता है कि इन दोनों की उपस्थिति से घर से वास्तु दोष दूर हो जाता है. ऐसा ही उपाय आप अपने कार्य स्थल पर कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको नौकरी में तरक्की मिलेगी और कई नए बिजनेस सौदे हासिल होंगे.

आग्नेय कोण में ही लगाएं मोरपंख

जिन लोगों की कुंडली में राहु का दोष हो, उन्हें अपने पास मोरपंख (Morpankh) रखना शुभ माना गया है. अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं तो घर के आग्नेय कोण में मोरपंख लगाएं. इस मोरपंख को कभी भी खरीदने के बजाय खास अवसरों पर ही खरीदना शुभ माना जाता है. जैसे आप किसी त्योहार या पूर्णमासी के दिन मोरपंख खरीदकर घर में ला सकते हैं.

कामधेनु की प्रतिमा से आती है सकारात्मक ऊर्जा

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हों तो घर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मोरपंख (Morpankh) लगाएं. मान्यता है कि इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की कभी कोई दिक्कत नहीं होती. जो लोग मानसिक तनावों से गुजर रहे हों, वे कामधेनु की प्रतिमा का उपाय कर सकते हैं. माना जाता है कि मां कामधेनु (Maa Kamdhenu) की प्रतिमा को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है. जिससे घर में खुशहाली आती है और मानसिक समस्याएं हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं. मां कामधेनु की प्रतिमा को उत्तर या पूर्व दिशा में रखना ही श्रेयस्कर होता है.

निसंतान दंपति को मिलता है संतान का सुख

जो दंपति निसंतान हैं और संतान की प्राप्ति चाहते हैं, उन्हें बछड़े वाली मां कामधेनु (Maa Kamdhenu) की प्रतिमा घर के मंदिर में रखना चाहिए. ऐसा करने से दंपति की चाहत पूरी होती है और उन्हें संतान की प्राप्ति होती है. बच्चों में अच्छे संस्कार डालने के लिए भी घर में मोरपंख और मां

अगर पूजा घर में न रखें तो इसे प्रवेश द्वार में रख सकते हैं. मां कामधेनु (Maa Kamdhenu) से घर में धनसंपदा की कोई कमी नहीं होती है. जिनके संतान नहीं, उन्हें बछड़े वाली कामधेनु घर में रखनी चाहिए. कहते हैं कि कामधेनु को संमुद्र मंधन में से निकाले गए रत्नों में से निकाला गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कुबेर मंत्र का जाप करने से आर्थिक समस्याएं होंगी दूर, दरिद्रता से मिलेगा छुटकारा
Next post भारत-PAK मैच से पहले पुलिस करेगी नकली टिकटों की जांच
error: Content is protected !!