April 28, 2024

भारत-PAK मैच से पहले पुलिस करेगी नकली टिकटों की जांच

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में 27 अगस्त से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर रहने वाली है.  फैन्स के बीच मैच के टिकटों को लेकर भी जमकर मारामारी हो देखी जा रही है. इस वजह से दुबई पुलिस ने नकली टिकटों बेचने वाले लोगों की खोज करना शुरू कर दी है.

स्टेडियम में नकली टिकटों की होगी जांच 

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) टीम के बीच यह मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच के कई नकली टिकट भी बाजार में आ गए हैं. फर्जी टिकट लेकर स्टेडियम में आने वाले लोगों के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

स्मार्ट तकनीक से होगा भंडाफोड़

दुबई पुलिस नकली टिकटों लेकर आने वाले लोगों के लिए नई स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है. दुबई पुलिस के कार्यवाहक सहायक कमांडर ब्रिगेडियर राशिद खलीफा अल फलासी ने स्पष्ट किया है कि मैचों के दौरान अधिकतम सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी उचित मानदंडों का पालन किया जाएगा. वहीं दुबई पुलिस के ऑपरेशन अफेयर्स के एक बयान से पता चला है कि नकली टिकटों की पहचान के लिए स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.ब्रिगेडियर राशिद खलीफा ने स्टेडियम का जायजा भी लिया है.

27 अगस्त से एशिया कप का आगाज

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम है. हीं, बी ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त को ग्रुप स्टेज में पहली टक्कर होगी. एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच ये पहला मुकाबला खेला जाएगा.  इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे. दोनों दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करेंगी.

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल-

पहला मैच      27 अगस्त        श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
दूसरा मैच      28 अगस्त        भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच     30 अगस्त         बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
चौथा मैच       31 अगस्त         भारत बनाम क्वालीफायर
पांचवां मैच     1 सितंबर         श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
छठा मैच       2 सितंबर         पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
सातवां मैच     3 सितंबर         बी1 बनाम बी2
आठवां मैच    4 सितंबर          ए1 बनाम ए2
नौवां मैच       6 सितंबर          ए1 बनाम बी1
दसवां मैच     7 सितंबर          ए2 बनाम बी2
11वां मैच      8 सितंबर          ए1 बनाम बी2
12वां मैच      9 सितंबर          बी1 बनाम ए2
फाइनल मैच   11 सितंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घर में ये दोनों चीजें रखने से चमक उठेगा आपका भाग्य
Next post दीपक चाहर की वापसी से इस खिलाड़ी के करियर पर लगा दांव, बैठना पड़ेगा बाहर
error: Content is protected !!