May 13, 2022
जन समस्या निवारण शिविर बिनोबानगर आज
बिलासपुर. जन समस्या निवारण शिविर बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 मे 13 मई को प्रातः 9 से 12 बजे तक गायत्री मंदिर मे बिलासपुर नगर निगम द्वारा लगाया जा रहा है । वार्ड के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ने बताया है की छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, नगरीय निकाय मंत्री शिव ङहरीया, प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरुद्दीन के निर्देश पर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड मे शिविर का आयोजन कर जनता के समस्याॅ को जानने का प्रयास किया जा रहा है। निगम क्षेत्र के नाली स्लेप पानी बोर सफाई ङस्टबिन गार्डन स्ट्रीट लाईट पोल तार विस्तार जलभराव राशन कार्ड सी सी सङक व ङामरीकरण सङक निर्माण व मरम्मत आदि कार्यो को लेकर वार्ड के नागरिक आयुक्त नगर निगम के नाम से लिखित शिकायत पत्र देकर समस्या का निराकरण करा सकते है।