May 20, 2022
सोने चांदी के जेवर, लैपटॉप व मोबाईल चोरी करने वाले नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
बिलासपुर. जिले मे पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को चोरी, नकबजनी एवं आर्थिक अपराधों के त्वरित निराकरण एवं चोरी के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही कर गिरफ्तार हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप् एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सादी वर्दी मे टीम गठित कर अत्यधिक चोरी होने वाले क्षेत्र मे संदिग्ध व चोरों का पतासाजी किया जा रहा है lउसी दौरान रात्रि 02.00 बजे साॅई विहार कालोनी तिफरा मे संदिग्ध व्यक्ति लोहे के राॅड पकडे हुये मिले जिसे घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ किया गयाl जो अपना-अपना नाम ओमप्रकाश लोनिया, शुभम लोनिया एवं खेम सिंह लोनिया बताये जिसके पास लोहे के 01 नग लोहे का राड बरामद किया जिन्हे थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर सिरगिट्टी क्षेत्र के सूने कालोनी मे रेकी कर चोरी करना बताये। थाना सिरिगट्टी के 02 प्रकरणों मे तीनो आरोपियों का मेमोरेण्डम कथन लेकर आरोपियों के कब्जे से लैपटाॅप, मोबाईल एवं सोने चांदी के जेवर बरामद कर 02 आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक को दिनांक 20.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस तरह थाना सिरगिट्टी पुलिस की चोरी के 02 प्रकरणों की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सिरगिट्टी उप निरीक्षक सागर पाठक, सउनि जीवन जायसवाल, प्र.आर. 765 संतोष सिंह आरक्षक जितेन्द्र जाघव, शशीकांत जायसवाल, कमलेश्वर शर्मा, अशोक कोरम एवं बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।