February 8, 2025

VIDEO : ग्राम सेमरिया के सरपंच ने जारी किया फर्जी प्रमाण पत्र

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. ग्राम सेमरिया में आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 व 02 में कार्यकर्ता पद के लिये हेमलता पति मदन लाल ने दो अलग-अलग उपनाम से आवेदन प्रस्तुत किया है। वर्ष 2018 को जारी परित्यक्तता प्रमाण पत्र पूर्ण से रूप से फर्जी क्योंकि उस समय भरतलाल जगत सरपंच था। वर्तमान सरपंच कुंवरिया बाई पति भरत लाल जगत ने फर्जी तरीके से आवेदिका को लाभ पहुंचाने की नियत से हेमलता खाण्डेकर के नाम परित्यक्तता प्रमाण पत्र जारी किया है।

आगंनबाड़ी कार्यकर्ता के लिये आवेदन जमा करने वाली ग्राम की ही सविता बर्मन पिता स्व. जनक राम आयु 23 वर्ष ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत कर ग्राम सरपंच कुंवरिया की शिकायत की है। कलेक्टर कार्यालय में मीडिया के समक्ष सविता बर्मन ने बताया कि हेमलता का विवाह पाली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंडीकछार में हुआ है अभी पति-पत्नी के बीच  कोई तलाक नहीं हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद की लालच में आकर सरपंच कुंवरिया बाई, सचिव विद्यानन्द खाण्डे, उपसरपंच धन्नूलाल पाटले ने मिलकर हेमलता खाण्डेकर के पक्ष में फर्जी प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इस मामले में आवेदिका सविता बर्मन ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषी पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पाली थानेदार को निलंबित करने की मांग को लेकर पत्रकारों ने आईजी को सौंपा ज्ञापन
Next post VIDEO : भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम भरारी की महिला सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!