November 21, 2024

मारपीट से घायल वृद्ध ने कलेक्टर से की शिकायत

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. मारपीट में गंभीर रूप घायल वृद्ध आज शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। बिना सहारे के पैदल चलने में असहाय वृद्ध की जब किसी ने एक सुनी तो वह किसी से तरह से कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और अपनी बात रखी है। सुनने बोलने में भी उसे परेशानी हो रही थी। कलेक्टर कार्यालय में मिले आश्वासन के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद की और ऑटो में बिठाया।

मंगलवार दोपहर दो बजे तपती धूप में शीश गांव का रहने वाला वृद्ध कलेक्टर कार्यालय के पास ऑटो उतरा। उसके बाद वह लोगों की मदद लेकर ले देकर कलेक्टर कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवाया। अपनी शिकायत दर्ज कराने के बाद वह सड़क तक पैदल नहीं आ पा रहा था तो उसे ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारी व एक युवक ने सड़क पार करा कर छाये में बिठाया। पूछे जाने पर वह अपने आप को पुजारी बता रहा था, उसे उसके ही भांचा दामाद ने बुरी तरह से पीटा है जिसके कारण उसके कान और कमर में दर्द है। उसने बताया कि कलेक्टर साहब से मैने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि आप घर जाओ पुलिस कार्यवाही करने जाएगी। जिला मुख्यालय में शिकायत लेकर आने वाले घायलों अथवा विकलांगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दिन भर चहल-पहल रहने वाले इस परिसर में लोग मुख्य द्वार पर खड़े होकर नारेबाजी करते हैं और ज्ञापन सौंपते हैं, किंतु जो लोग बोलने- सुनने और चलने लायक नहीं है उनके लिये व्यवस्था बनाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ के 45 ट्रेनों को रद्द करने पर मौन क्यों है भाजपा के सांसद
Next post वेतन भुगतान से वंचित युवकों ने बिलासपुर सिक्युरिटी सर्विसेस के मालिक के खिलाफ श्रम विभाग में की शिकायत
error: Content is protected !!