June 1, 2022
नशा नाश का कारण : अरुणिमा
बिलासपुर. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने चिंगराजपारा सरकण्डा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी। संस्था की संस्थापिका व सचिव अरुणिमा मिश्रा ने कहा कि नशा नाश का कारण है औऱ छोटी उम्र के बच्चे की इसकी चपेट में आकर उम्र से पहले मौत की गर्त में समा रहे हैं। तंबाकू का सेवन कर 18 साल की उम्र के बच्चे भी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो रहे हैं।वरिष्ठ समाजसेवी रेणु गौतम ने लोगों से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा नशे का शिकार होकर हम खुद औऱ परिवार को गम्भीर संकट में डालते हैं इससे बेहतर है कि ऐसी हानिकारक चीजों से दूर ही रहें। अंत में अरुणिमा मिश्रा ने उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नितिन त्रिपाठी,गोविंद राय, हिमांशु कश्यप आदि उपस्थित थे।