May 8, 2024

आशीर्वाद पैनल की मांग पर छात्रों के सुधार शुल्क माफ

File Photo

बिलासपुर.विद्यार्थियों द्वारा प्रथम वर्ष में पर्यावरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद भी  द्वितीय वर्ष में उन्हें पुनः पर्यावरण की परीक्षा देने कहा जा रहा है ।वही विद्यार्थी जब इस त्रुटि को सुधारने परीक्षा विभाग जा रहे हैं, तो उनसे ₹100 सुधार शुल्क के नाम पर लिया जा रहा है। जबकि विद्यार्थियों की इसमें कोई गलती नहीं है  ।उसके बावजूद भी विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों से अवैध वसूली का कार्यक्रम जारी रखा। आशीर्वाद पैनल 2 दिन पूर्व ही इस मामले में विश्वविद्यालय को अवगत कराया था ।और मांग पूरी नहीं होने पर घेराव की चेतावनी भी दी थी। परंतु विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को हल्के में आका था ।जिसके परिणाम स्वरूप आज   कुलपति डॉक्टर अरुण दिवाकर वाजपेई  का घेराव किया गया ।और मांग पूरी नहीं होने पर धरना देने की बात कहीं।  जिस पर कुलपति  ने तुरंत परीक्षा विभाग से परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह  को अपने कक्ष में बुलाया ।और किसी भी प्रकार का शुल्क विद्यार्थियों से नहीं लेने का आदेश दिया। एवं पूर्व में जिन विद्यार्थियों ने सुधार शुल्क  दिया है। वह विद्यार्थी अपनी रसीद एक आवेदन के साथ लगाकर अपने शुल्क को वापस ले सकते हैं lघेराव करने वालों में मुख्य रूप से अटल विश्वविद्यालय के छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा, मनोज मेश्राम,अमिताभ वैष्णव, आराधना कश्यप ,संगीता, निखिल सिंह, उमेश कुमार, अंकित, अविनाश आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जनता कांग्रेस अगले ढाई साल में इन्हें आसमान से ज़मीनी हक़ीक़त पे उतरेगा : विक्रांत तिवारी
Next post प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी कानून लागू करने की मांग : गायत्री परिवार के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!