सुभाष परते ने राजयपाल से की मुलाकात, आदिवासियों की समस्या से कराया अवगत

बिलासपुर. बिलासपुर जिले एवं मुंगेली जिले के नेशनल टाइगर रिजर्व अचानक मार्ग वन क्षेत्रों आदिकाल से बसे 42 गांव के ग्रामीण जनों के प्रतिनिधियों के साथ उन वनांचल क्षेत्रों के विभिन्न समस्याओं को को लेकर भेंट किया। जहां विस्थापन के दौरान वहां के निवासियों को हो रही दिक्कत और वन विभाग व प्रशासन द्वारा विस्थापित 6 गांव के वनवासियों की समस्या वह आगामी समय में अनेक गांव के विस्थापन के संबंध में विस्तृत चर्चा कर जिसमें वर्तमान समय में ग्रामीण जनों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित कर रखा गया है के संबंध में अवगत कराएं। महामहिम राज्यपाल जी ने आगामी माह में खुद ही उन वनांचल क्षेत्रों का दौरा कर जनसुनवाई रखने का आश्वासन दिए। ज्ञापन देने प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रभाग सुभाष सिंह परते लोरमी क्षेत्र से लाल सिंह मरावी जी रहे। यह जानकारी सुभाष सिंह परते द्वारा दी गई।