रतनपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे CMHO
बिलासपुर. स्वास्थ्य विभाग के लचर व्यवस्था को दूर करने के लिए इन दिनों सीएमएचओ प्रमोद महाजन सभी ब्लॉक के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण कर रहे हैं इसी कड़ी में गुरुवार को रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करना सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन पहुंचे यहां उन्होंने उपस्थिति पंजी का अवलोकन कियाlकर्मचारियों के बारे में जानकारी ली उन्हें बताया गया कि अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी है पहले यहां फार्मेसिस्ट थे लेकिन उनका देहांत हो गया है जिसके बाद से ही यहां समस्या हो रही है इसके बाद सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने कोटा खंड चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया कि रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट की व्यवस्था की जाए इसके साथ ही डॉक्टर महाजन ने वार्डो का निरीक्षण किया और मरीजों से उपचार संबंधी जानकारी इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अविनाश सिंह , डॉक्टर पूनम सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।