June 15, 2022
प्रवेश फॉर्म शुल्क कम करने की मांग, कुलसचिव से मिला छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल
बिलासपुर. छात्र संघ और युटीडी छात्र छात्राओं के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव को प्रवेश फार्म शुल्क में कटौती करने और आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म की तिथी जल्द जारी करने की मांग की।विदित हो कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में स्नातक विषयों में प्रवेश हेतु पंजीयन प्रक्रिया कल( 16 जुन) से प्रारंभ हो रही है, जिसमें कॉलेजों में पंजीयन के लिए 50 का शुल्क व यूटीडी में पंजीयन हेतु 300 का शुल्क लिया जाना निर्धारित है lचुकिं विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होगा इसलिए यहां से शुल्क ज्यादा निर्धारित किया गया है, छात्र प्रतिनिधियों ने आम छात्र-छात्राओं को राहत देने के लिए इसे कम करने की मांग की और साथ ही यूटीडी की आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं में सेशन लेट ना हो इसलिए परीक्षा फॉर्म भरने की नोटिफिकेशन भी जल्द जारी करने की मांग की गईl जिस पर उपस्थित कुलसचिव और छात्र अधिष्ठाता ने सहमति जताते हुए बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही और युटीडी में स्नातकोत्तर के विभिन्न विषय भी चालु करने की जानकारी दीlइस दौरान प्रमुखत: छात्र प्रतिनिधि सूरज सिंह राजपूत, शुभम राय, अखिल शर्मा, अमन सिंह, नीरज यादव, चेतन, स्वप्निल व अन्य उपस्थित रहे।