आयरलैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान, राहुल त्रिपाठी को मिला मौका
बीसीसीआई ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। जबकि भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे। टीम इंडिया इसी महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगी। भारत और आयरलैंड के बीच पहला मैच 26 जून और दूसरा मुकाबला 28 जून को होगा। दोनों मुकाबले डबलिन के मैदान में खेले जाएंगे। सेलेक्टर्स ने श्रृंखला के लिए राहुल त्रिपाठी को पहली बार मौका दिया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन की वापसी हुई है।
हार्दिक पंड्या को मिली जिम्मेदारी
हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में उपकप्तान है। केएल राहुल के घायल होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक को उपकप्तान बनाया गया। पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में आईपीएल का विजेता बनाया है। इस टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है, जो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
आयरलैंड टीम
एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान) मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टलिर्ग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।