May 10, 2024

Rohit और Gill नहीं, ये होनी चाहिए ओपनिंग जोड़ी, गावस्कर ने इस बल्लेबाज पर लगाया दांव


नई दिल्ली. पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया (Team India) की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी भारत को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही, ऐसे में सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने की बात कही है.

गावस्कर ने बताया कैसी हो ओपनिंग जोड़ी 

गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल या शुभमन गिल में से किसी एक को उतारने से पहले मयंक और गिल की जोड़ी को आजमाना चाहिए. भारत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही रोहित और गिल की जोड़ी के साथ खेलता आया है, लेकिन शुभमन गिल की बल्लेबाजी में तकनीकी गलतियां सामने आ रही हैं. गावस्कर का मानना है कि गिल और मयंक को साथ खिलाने से पता चल जाएगा कि किसकी बल्लेबाजी तकनीकी बेहतर है.

मयंक अग्रवाल ने जड़े हैं दोहरे शतक

गावस्कर ने कहा, ‘मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए वास्तव में अच्छा काम किया है और दो बार पारी की शुरुआत करते हुए दोहरा शतक जड़ा है. यह अच्छी बात है कि बीसीसीआई और जय शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कुछ प्रैक्टिस मैच कराने की पहल की है, ताकि आप तय कर सकें कि गिल और अग्रवाल में से कौन भारत के लिए ओपनिंग कर सकता है.’

4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज

गावस्कर ने कहा, ‘गिल और अग्रवाल से एक साथ पारी की शुरुआत कराई जाए, क्योंकि रोहित शर्मा निश्चित रूप से अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें कुछ मैचों के लिए आराम दिया जा सकता है. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि इंग्लिश कंडीशंस के लिए किसके पास बेहतर तकनीक है और फिर उसी के आधार पर फैसला ले सकते हैं कि गिल या अग्रवाल में से किसे खिलाना चाहिए.’ बता दें कि भारत 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किसी और डिवाइस पर Log In रह गया है Facebook, तो घबराएं नहीं, इस तरह घर बैठे करें Log Out
Next post IPL 2021 के नए शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट, UAE में पूरा होना है अधूरा टूर्नामेंट
error: Content is protected !!