शिक्षक का जुनून : 200 स्कूली बच्चों के लिए स्टेशनरी व जरूरतों के सामान उपलब्ध कराने में जुटे

बिलासपुर. शहर के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक हैं जो बच्चो के स्टेशनरी व अन्य जरूरत के सामान लोगों से सहयोग के माध्यम से पूरा कर रहे हैं l ताकि स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा हासिल हो सके lनये शिक्षा सत्र की शुरुवात में नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी  के शिक्षक योगेश करंजगावकर ने सामुदायिक सहभागिता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने शाला के 200 बच्चो हेतु समाज से सहयोग लेते हुए बच्चो को उनके विषयानुसार कॉपी,पेन,सीस,रबर,कटर,मास्क,पहाड़ा पुस्तक,बेल्ट,टाई, हेयरबेन्ट , रिबिन,पानी बॉटल आदि एकत्र कर वितरित किया । इस कार्य हेतु हर वर्ष गर्मियों की छुट्टियों में समाज के दानदाताओ,रिश्तेदारों, मित्रो से,व्यक्तिगत, व्हाट्सएप, फोन आदि के माध्यम से संपर्क कर बच्चो हेतु सहयोग करने का आग्रह किया जाता है । शाला के बच्चो की पढ़ाई निरंतर जारी रखने के प्रयासों में सामग्री के रूप में सहयोग करने वालो में  संदीप चोपड़े ,दीपक ,श्रीकांत मोहरे, सुनीता चोपड़े , लता गुप्ता बिलासपुर,  जयंत भाकरे तथा  अपेक्षा बेहरे रायपुर , जोला पांडे दुबे राजस्थान ,स्वरूप  मुम्बई ,अमोल खानखोजे बैगलोर, राजेश पंडित सूरत ,अनंत  यू एस ,नमिता दीक्षित तिवारी सिंगापुर तथा विकास सिंह जापान द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । बच्चे पढ़ने लिखने से संबंधित सामग्री पाकर बहुत खुश हुये । इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!