November 22, 2024

बिलासपुर पुलिस का walk-a-cause में शामिल हुए बिलासपुरवासी

बिलासपुर. ज़िले में विभिन्न स्थानों पर चलाया गया जागरुकता अभियान महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों व महिलाओं के अधिकारों की दी गयी जानकारी इस अभियान में महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी भाग लेने किया गया अपील।ज़िले के सभी समाजसेवी संथाओं ने अभियान में दी अपनी उपस्थिति SSP बिलासपुर ने फेसबुक लाइव के माध्यम से दी महिला अधिकारों संबंधी जानकारी। बिलासपुर पुलिस द्वारा मेवरिक फ़ाउंडेशन के सहयोग से बिलासपुर ज़िले में महिलाओं पर हो रहे अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेस के लिए ‘वॉक ए कॉज’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अभियान में रिवर व्यू से राजेंद्र नगर चौक और वापस रिवर व्यू जाने के लिए रविवार 3 जुलाई सुबह 6:30 बजे 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा की गयी।इस ‘वॉक ए कॉज’ कार्यक्रम की शुरुआत SSP  पारुल माथुर द्वारा झंडी दिखाकर की गयी।रिवर व्यू से शुरू हुई इस वॉक में शहर के लगभग सभी समाज सेवी संस्थाओं, बड़ी संख्या में स्कूल व कालेज के युवाओं ने हिस्सा लिया। रिवर व्यू से शुरू होकर प्रताप चौक, देवकीनंदन चौक से गुजरते हुए नेहरू चौक व राजेंद्र चौक से वापस रिवर व्यू के रास्ते प्रतिभागियों द्वारा तीन किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की गई। इस आयोजन में पुलिस कर्मियों, ज़िला प्रशासन व अन्य विभाग की महिलाएँ, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथीगण, विभिन्न खिलाडियों, NCC व NSS के विद्यार्थियों एवं शहर के नागरिकों सहित 1000 लोगों ने भाग लिया।इस ‘वॉक ए कॉज’ आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों व महिलाओं के अधिकारों की जानकारी देना एवं महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं को एकजुट करना था।इस दौरान जन जागरूकता के माध्यम से महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को अपराधों व अधिकारों की जानकारी दी गयी।शहर के विभिन्न स्कूलों व कालेजों में साथ ही सिनेमा हॉल एवं मॉल में जागरूकता अभियान चलाया गया। दिनांक 02.07.22 को 36 मॉल में जागरूकता अभियान के साथ बैंड का आयोजन किया गया एवं मैग्नेटो मॉल में फ़्लैश मॉब का भी आयोजन किया गया। 3 Km की पैदल यात्रा के उपरांत ‘वॉक ए कॉज’ कार्यक्रम का समापन किया गया।  ज़िला पुलिस द्वारा सभी समाजसेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज – चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना
Next post शिक्षा महाविद्यालय में यू.वी. वारे और एस. उषामणी के सेवानिवृत होने पर हुआ सम्मान समारोह
error: Content is protected !!