May 10, 2024

VIDEO – सेक्टर बालाकोट फिल्म में खुफिया तंत्र की मेहनत को प्रदर्शित किया गया है : जीनत पांड्या

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. बालाकोट सेक्टर में हुए आंतकी घटना पर आधारित फिल्म का निर्माण हो चुका है। इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री जीनल पांड्या व अन्य कलाकार आज बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी दी। आंतकवाद और अर्थव्यवस्था को लेकर बनाई इस फिल्म में आंतकवादियों को पैसा कैसे मुहैया कराया जाता है और वापस लेने की क्या प्रक्रिया होती है और देश की जांच एजेंसी की क्या भूमिका होती  है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिल्म की अभिनेत्री जीनल पांड्या ने बताया कि इस फिल्म में   मैं एक आफिसर की भूमिका हूं। मेरे लिये यह रोल एकदम अलग था। सूटिंग के दौरान मुझे सतर्क होकर काम करना पड़ा। इस फिल्म का निर्माण राजनीति हित के लिये नहीं किया गया है। फिल्म में अस्मित पटेल आंतकवादी की भूमिका में है। खुफिया तंत्र की मेहनत रिसर्च को बड़े ही अच्छे तरीकेे  से दिखाया गया है। फिल्म की शूटिंग गुजरात के जंगल और बंबई में किया गया है। बीते समय में बालाकोट में भारतीय सेना द्वारा की गई बमबारी को लेकर यह फिल्म बनाई गई है जिसमें कई महत्वपूर्ण चीजें जिसे लोगों को नहीं दिखाना चाहिए उन चीजों को छुपाते हुए फिल्म को तैयार किया गया। इस फिल्म को अन्य फिल्मों से हटकर बनाया गया है और जल्द ही दर्शकों के सामने सिनेमाघरों को देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सांसद सुनील सोनी के द्वारा पत्रकार वार्ता में उठाये गये सवाल सतही और छत्तीसगढ़ के हितों के खिलाफ
Next post VIDEO : राज्य के कलाकारों का सम्मान पहली बार बिलासपुर में होगा
error: Content is protected !!