July 4, 2022
चतुर्थ श्रेणी से सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदोन्नत करने की मांग को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन
बिलासपुर. उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाली महाविद्यालयो में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने चतुर्थ श्रेणी से सहायक ग्रेड 3के पद पर पदोन्नत करने की मांग को लेकर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय एवं तखतपुर विधायक डा.रश्मि आशिष सिंह ठाकुर संसदीय सचिव को उनकेे निवास पर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 1992से माली,फर्राश,बुक लिफ्टर, चौकीदार,भृत्य,स्वीपर,वाटरमैन, एवं स्वच्छक के पद पर कार्यरत हैं ।ये सभी सारी ज़रुरी शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य कुशलता होने के उपरांत भी 30वर्ष से पदोन्नत नहीं हुऐ है। वही महाविद्यालय में कार्यरत अन्य कर्मचारी जैसे सहायक ग्रेड 1,2,3 एवं चतुर्थ श्रेणी के ही प्रयोगशाला परिचारक आदि पदों पर समय-समय में पदोन्नत किया जा रहा है ।इससेे कर्मचारियों में निराशा तथा असंतोष का माहौल व्याप्त है मुलाकात कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष दुष्यंत सिंह,प्रांत कोषाध्यक्ष मो.मकसूद,संभागाध्यक्ष लेखराम निर्मलकर, जिलाध्यक्ष रमा यादव,जिला कोषाध्यक्ष बासंती राठौर उपस्थित थे।प्रांताध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने बताया अधिकांश कर्मचारी 20से 25 साल सेवा देने के बाद भी पदोन्नत नहीं किया गया है जबकि उच्च शिक्षा विभाग में पदोन्नत नियम 5 वर्ष है।विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ (उच्च शिक्षा विभाग )के पदोन्नति मांग को वाणिज्य कर विभाग की तरह 25%से 50% शिथिल किया जाए एवं वन टाईम रिलेक्सेशन के तहत सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति दिया जाए। और हमारी मांगों को विधानसभा सत्र में ध्यानाकर्षण में मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री को अवगत कराएंगे।