May 4, 2024

मूल्यांकन शिविर में 327 मोटराईज्ड ट्राईसिकल एवं 9 सुगम्य केन वितरण हेतु दिव्यांगजनों का चयन

बिलासपुर. जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसिकल एवं सुगम्य केन के वितरण के पूर्व पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, बिलासपुर एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्का) जबलपुर, जिला पुनर्वास केन्द्र, समाज कल्याण विभाग बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में 19 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक जिले के विभिन्न विकासखण्डों में किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर 19 दिसम्बर को शहरी बिलासपुर एवं बिल्हा में शिविर स्थान शा.अंधमुक बाधिर शाला, तिफरा में 132 मो.ट्राईसिकल एंव 4 सुगम्य केन, 20 दिसम्बर को मस्तूरी में 96 मो.ट्राईसिकल एवं 1 सुगम्य केन, 21 दिसम्बर को तखतपुर में 64 मो.ट्राईसिकल एवं 2 सुगम्य केन तथा 22 दिसम्बर को कोटा में 35 मो.ट्राईसिकल एवं 2 सुगम्य केन कुल 327 मो.ट्राईसिकल एवं 9 सुगम्य केन हेतु दिव्यांगजनों का चयन किया गया है। जिसका वितरण आगामी माह में किया दिव्यांगजनों को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केन्दा व्यपवर्तन योजना : नहर निर्माण के लिए भू-अर्जन हेतु समाघात दल ने की अनुशंसा
Next post पुलिस ने 2 नाबालिक लड़कियों को हैदराबाद और नागपुर से किया गया बरामद
error: Content is protected !!